जब Aamir Khan की सुपरहिट फिल्म से इस एक्टर ने कर लिया था किनारा, वजह जान रह जाएंगे हैरान
Aamir Khan: बॉलीवुड में हर कलाकार आमिर खान के साथ काम करने का ख्वाहिशमंद रहता है, लेकिन एक अभिनेता ने आमिर की एक सुपर हिट फिल्म को बीच में छोड़ दिया था.
![जब Aamir Khan की सुपरहिट फिल्म से इस एक्टर ने कर लिया था किनारा, वजह जान रह जाएंगे हैरान When Super Model Milind Soman Left the Aamir Khan Super Hit Film Jo Jeeta Wohi Sikandar जब Aamir Khan की सुपरहिट फिल्म से इस एक्टर ने कर लिया था किनारा, वजह जान रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/f5a1c9235a11647e7f799532ec08f9431669808362345462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jo Jeeta Wohi Sikandar Trivia: साल 1992 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने के साथ दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. फिल्म में आमिर खान के साथ दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने भी अपने काम से काफी तारीफें बटोरने में सफल हुए थे. हालांकी ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि इस फिल्म में दीपक तिजोरी वाला 'शेखर मल्होत्रा' का किरदार उनसे पहले कोई और अभिनेता (Actor) कर रहा था और उस एक्टर ने 75 फीसदी शूटिंग को भी पूरा कर लिया था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उस अभिनेता ने आमिर की फिल्म से किनारा कर लिया. आइए आज उस एक्टर के बारे में जानते हैं कि आखिर कौन से कलाकार ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था.
इस एक्टर ने किया था फिल्म से किनारा
फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में 'शेखर मल्होत्रा' का रोल सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री के सुपर मॉडल मिलिंद सोमन कर रहे थे. मिलिंद सोमन को उनकी फिटनेस की वजह से जाना जाता है और उस वक्त भी वो अपनी सेहत का बहुत ही खास खयाल रखते थे. दरअसल फिल्म की शूटिंग के वक्त मिलिंद को सही टाइम पर नाश्ता नहीं मिलता था, बस इसी बात से नाराज होकर मिलिंद सोमन ने फिल्म से किनारा कर लिया. मिलिंद सोमन ने इस बात का खुलासा अपनी किताब Made In India: A Memoir में किया था. इसके अलावा मिलिंद सोमन ने अपनी किताब में इस बात का भी जिक्र किया था कि बाद में वो फिल्म हिट रही लेकिन उन्हें इस फिल्म को छोड़ने का कोई दुख नहीं है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) के अलावा कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda), आयशा झुलका (Ayesha Jhulka), मामिक सिंह (Mamik Singh) और पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने मुख्य भूमिकाएं अदा की थी.
अचानक 'Nagin 6' से बाहर हुई ये टीवी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)