Sushmita Sen Miss Universe : साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था. महज़ 18 साल की उम्र में सुष्मिता ने वो कमाल कर दिखाया था जो भारत में पहले कभी नहीं हुआ था. हालांकि उसके बाद भारत को लारा दत्ता और हरनाज़ संधू के रूप में दो और मिस यूनिवर्स मिली हैं, लेकिन आज भी जब मिस यूनिवर्स  के बारे में बात की जाती तो सुष्मिता का नाम सबसे पहले आता है.  


सुष्मिता के मिस यूनिवर्स बनने के दौरान की कई कहानियां हैं जो आपको पता होंगी. लेकिन आज हम आपको एक नई कहानी बताते हैं जब मिस यूनिवर्स के लिए अप्लाई करने से पहले सुष्मिता, ऐश्वर्या के नाम से बुरी तरह डर गई थीं और उन्होंने अपना नाम कॉप्टीशन से वापस ले लिया था, लेकिन एक्ट्रेस के इस कदम से उनकी मां उनसे काफी गुस्सा हो गई थीं. बाद में एक्ट्रेस की मां ने उन्हें ऐसी सीख दी जिसने सुष्मिता की जिंदगी ही बदल दी. ये पूरा किस्सा सुष्मिता सेन ने हाल ही में ट्विकंल खन्ना के शो Tweak के दौरान सुनाया है कि कैसे उन्हें अपना नाम इस कॉम्पटीशन से वापस ले लिया था और फिर किस तरह वो बाद में मिस यूनिवर्स बन गईं.


एक्ट्रेस ने बताया, 'जब मैं 15 साल की थी तब बाबा का बजट बहुत टाइट रहता था. तब मैंने कुछ काम करना शुरू किया जिसके लिए पापा ने मुझे परमीशन दे दी. जब मैं ये कर रही थी तब मुझे लोग कहने लगे कि मुझे मॉडलिंग करनी चाहिए. एक दिन मैं दोस्तों के साथ पार्टी करने क्लब गई थी और मेरे घर में नहीं पता था मैंने उन्हें बताया था कि दोस्त के यहां पढ़ने जा रही हैं. उस पार्टी में एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि तुम्हें मिस इंडिया में ट्राई करना चाहिए. ये सुनकर मैं अपने दोस्तों  के पास गई और मैंने कहा कि ये बंदा ड्रंक है, वो फिर मेरे पास आया...वो शख्स था टाइम्स ऑफ इंडिया का रंजन बख्शी.'


'कार्ड मैंने ले लिया लेकिन मन में हज़ार डर थे कि पापा को पता चला तो वो मार डालेंगे. खैर मैंने मम्मी से इस बारे में बात की और मम्मी ने कहा 'बहुत अच्छी बात है जाओ  अप्लाई करो'. अगले दिन में गई और मैंने फॉर्म भरा तो मुझसे  कहा गया 'अरे तुम तो बहुत  बहादुर हो 25 लड़कियों ने अपना नाम हटा लिया है, क्योंकि इस साल ऐश्वर्या राय ने अपना नाम दिया है, ये सुनकर मैंने तुरंत अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद मेरी मम्मी ने मुझे ढाई दिन तक  बात नहीं उन्होंने मुझे खूब सुनाया. उन्होंने कहा अगर तुम्हें लगता है वो तुम्हारी कॉम्पटीशन है तो जाओ और  उन्हें हराओ.  इसके बाद मैं गई और मैंने वो फॉर्म भर दिया और उस एक फैसले ने मेरी जिंदगी बदल दी और इसका पूरा क्रेडिट मैं अपनी मम्मी को देती हूं. मैं उनकी बहुत शुक्रगुज़ार हूं'. वैसे आपको बता दें कि उस साल यानी 1994 में ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का. हालांकि इन उपलब्धियों से पहले मिस इंडिया पेगमेंट (Miss India 1994) में सुष्मिता सेन ने बाजी मारी थी.