तब्बू ने जब अजय देवगन पर लगाया था खुद के कुंवारे रहने का आरोप, भरी महफिल में कही थी ये बात
Tabu Shocking Revelation On Her Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू 52 साल की उम्र में आज भी सिंगल हैं. कुछ समय पहले तब्बू ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने कुंवारे रहने की वजह बताई थी.
![तब्बू ने जब अजय देवगन पर लगाया था खुद के कुंवारे रहने का आरोप, भरी महफिल में कही थी ये बात when tabu revealed she is still single because of ajay devgn read what the actress said तब्बू ने जब अजय देवगन पर लगाया था खुद के कुंवारे रहने का आरोप, भरी महफिल में कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/635cd7f5079c6b57f983fc28f70d02ef1677865269850656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tabu Reason For Being Single: बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो आज भी कुंवारी हैं. उन्हीं में से एक तब्बू का भी नाम आता है. तब्बू 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं. उस दौर में एक्ट्रेस का नाम वैसे तो कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा, लेकिन अजय देवगन के साथ उनकी खास बॉन्डिंग रही. यह भी कहा जाता है कि एक समय में तब्बू और अजय देवगन एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. जहां बाद में अजय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से शादी की, वहीं तब्बू 52 साल की उम्र में आज भी कुंवारी हैं.
तब्बू ने किया खुलासा
तब्बू ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अजय देवगन पर खुद के कुंवारे रहने का आरोप लगाया था. मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में तब्बू ने अपने और अजय देवगन के रिश्ते पर खुलकर बात की थी. इंटरव्यू में तब्बू ने बताया कि जब वे छोटी थीं तब उनके भाई समीर अजय देवगन के पड़ोसी हुआ करते थे. तब्बू के मुताबिक, उनके भाई और अजय दोनों ही उन पर खास नजर रखा करते थे. जब भी कोई लड़का उनके करीब आने की कोशिश करता था तो वे उसे धमकी देकर भगा दिया करते थे. ऐसे में तब्बू ने अपने सिंगल रहने का दोष अजय देवगन के माथे ही मढ़ा. हालांकि ये बात एक्ट्रेस ने मजाक में कही थी. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि वे उम्मीद करती हैं कि इसके लिए अजय देवगन आज बहुत पछताते होंगे.
View this post on Instagram
खास है अजय देवगन-तब्बू का रिश्ता
वहीं सिद्धार्थ कनन को दिए गए एक इंटरव्यू में तब्बू ने अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते को बेहद खास बताया था. तब्बू ने कहा था कि अजय ही इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिन पर वे भरोसा कर सकती हैं. बता दें, आज तब्बू और अजय के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. विजयपथ, दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2 अजय-तब्बू की कुछ बेहतरीन फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें: 'ऐसी चीज जो करीना के पास है, आपके पास नहीं'- रानी मुखर्जी ने दिया था ऐसा जवाब बेबो रह गई थीं शॉक्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)