Tabu On Manipulation In Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में करीब बीते तीन दशकों से काम कर रहे हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल इतना भी आसाना नहीं था. एक बार खुद तब्बू ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह का मैनुप्लेशन चलता है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि इसी के चलते एक बार उन्हें एक बड़ी फिल्म से बाहर भी कर दिया गया था.


मनीषा कोइराला ने किया था तब्बू को रिप्लेस


साल 2001 में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में तब्बू ने बताया था कि उन्हें आमिर खान की फिल्म मन से रिप्लेस कर दिया गया था. बता दें कि बाद में इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने काम किया था. जब इंटरव्यू के दौरान तब्बू से इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया था. तब्बू ने कहा, “देखिए, मैं आमिर के साथ एक फिल्म करना पसंद करती. हमने मन के लिए साथ में फोटोशूट भी कराया था. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है.”


गोविंदा की फिल्म से भी हुईं बाहर


तब्बू ने कहा कि "जोड़तोड़ इस खेल (फिल्म इंडस्ट्री) का एक हिस्सा हैं. ऐसा हर हीरोइन के साथ होता है.'' उस समय ऐसी रिपोर्ट्स थी कि तब्बू को सिर्फ मन से ही नहीं बल्कि गोविंदा स्टारर कुंवारा से भी रिप्लेस कर दिया गया था. इस फिल्म में बाद में र्मिला मातोंडकर को कास्ट किया गया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने गोविंदा की फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया लेकिन कहा कि वह काफी "निराशा और अपमान" से गुजर चुकी हैं.


उन्होंने कहा, “इसके अलावा, ची ची के साथ कुंवारा करने में बहुत मज़ा आता. मैं अपने हिस्से की निराशा और अपमान से गुज़री हूं. लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है, वे आपको कहीं नहीं ले जाते.'' फना को छोड़कर आमिर खान और तब्बू ने कभी एक साथ काम नहीं किया, जहां तब्बू का एक छोटा सा कैमियो था. गोविंदा और तब्बू ने हालांकि कभी साथ काम नहीं किया. तब्बू हाल ही में अजय देवगन स्टारर 'भोला' में नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्मों में विशाल भारद्वाज की 'ख़ुफ़िया' और रिया कपूर निर्मित 'द क्रू' शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- माता-पिता बचपन में दुनिया से चले गए तो अरशद वारसी को करनी पड़ी थी सेल्समैन की नौकरी, ऐसे बने एक्टर