Saif Ali Khan On Amrita Singh: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. गौरतलब है की करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है औरत अमृता सिंह (Amrita Singh) उनकी पहली पत्नी.
सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं शादी के 13 सालों में बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. हालांकि तलाक के बाद सैफ अली खान ने इंटरव्यू में अमृता सिंह को लेकर कई सारी बातें की थी.
मैं शाहरुख खान नहीं हूं
तलाक के बाद सैफ अली खान को अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपये देने पड़े थे और जब तक उनका बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता तब तक हर महीने एक लाख रुपये.
साल 2005 में टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, जिसमें से मैंने पहले ही उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपये दे दिया है. इसके साथ ही, मैं अपने बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये का भुगतान कर रहा हूं. मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा नहीं है. मैंने उससे वादा किया है कि मैं बाकी के पैसे भी दूंगा, और मैं जरुर दूंगा, चाहे कुछ भी क्यों ना हो.’
आगे एक्टर ने कहा था कि जो पैसे मैं विज्ञापनों, स्टेज शो और फिल्मों से कमा रहा हूं, वो मेरे बच्चों को दिए जा रहा हैं, मेरे पास पैसा नहीं है.
बच्चों से नहीं मिल पाते थे सैफ अली खान
वहीं सैफ ने ये भी बताया था कि उस समय वो अपने दोनों बच्चों सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) को काफी याद करते हैं, लेकिन वो उनसे नहीं मिल पाते हैं. उन्हें मिलने की इजाजत नहीं थी और ना ही उनके बच्चे उनसे मिलने आ पाते थे.
सैफ ने जताई थी अमृता के काम करने पर आपत्ति
वहीं सैफ (Saif Ali Khan) से अलग होने के बाद जब अम़ृता (Amrita Singh) टीवी में काफी सक्रिय हो कर काम कर रही थीं, तो सैफ ने इसपर भी आपत्ति जताई थी. सैफ ने कहा था कि अभी मेरे बच्चे काफी छोटे हैं जिनकी देखभाल अमृता के रिश्तेदार और नौकर करते हैं, लेकिन जब मैं उन्हें सपोर्ट कर रहा हूं तो उसे ऐसा करने की क्या जरुरत है.
यह भी पढ़ें-
सैफ-करीना के लाडले बेटे तैमूर के साथ Anil Kapoor करने जा रहे हैं फिल्म, रोल के बारे में भी खुलासा!