Tamannaah Bhatia On Her Transformation:  तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 18 सालों का सफर हो चुका है. हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरिज 2' रिलीज हुई है. जिसमें वो पहली बार बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. इस वेब सीरीज में तमन्ना को काफी पसंद भी किया जा रहा है. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. तमन्ना ने बताया कि उनका लड़कियों की तरह चलना कितना कठिन था, क्योंकि लोग उनका भाई की तरह चलने पर मजाक उड़ाते थे. 


मैंने लड़की की तरह चलना सीखा - तमन्ना
तमन्ना भाटिया ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की याद ताजा करते हुए बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में बताया, "जब में पहली बार इंडस्ट्री में आई तो एक निर्माता थे जिन्होंने मुझसे कहा था, चाहे आप चल रहे हों, लड़ रहे हों, डांस कर रहे हों' या गुस्सा कर रहे हों आपको हमेशा एक लड़की की तरह दिखना है. ये मुझे तब समझाया गया था जब मैं एक फिल्म पर काम कर रही थी. मजेदार बात ये थी कि फिल्म में मुझे जो रोल करना था उसके लिए मुझे लड़की की तरह चलना सीखना पड़ा."


स्कूल में गुंडी थी तमन्ना
तमन्ना ने आगे बताया, "ये मेरी ट्रेनिंग के पहले हिस्से की तरह था. वो (निर्माता) जब बोल रहे थे तो उन्होंने मुझे बताया कि, आप ना थोड़ा भाई जैसा चलती हैं, थोड़ी लड़की जैसा चलें, क्योंकि मेरे स्कूल में मैं दादा थी. मैं समोसे के लिए लड़ती थी, मैं गुंडी थी. लेकिन मैं हमेशा से क्लियर थी कि मुझे एक्ट्रेस बनना है और मुझे शिफॉन साड़ी पहनकर बर्फ में डांस करना है. ये मेरी लाइफ का गोल था."


हर वक्त शोल्डर्स पर रखना होता था ध्यान
तमन्ना ने आगे कहा, "ये शारीरिक रूप से थका देने वाला था, यहां तक कि अपनी पीठ को झुकाए रखना भी. मुझे हर समय अपने शोल्डर्स पर ध्यान देना पड़ता था. इन सभी चीजों का मुझपर बहुत प्रभाव पड़ा."


यह भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगा 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani' का ट्रेलर, आलिया भट्ट ने डेट की अनाउंस