इस समय टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 13 चल रहा है. यह शो दिन प्रतिदिन काफी पॉपुलर होता जा रहा है. शो में भाग ले रहे प्रतिभागी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, गेम में बने रहने के लिए उन्हें लाइफलाइन का भी इस्तेमाल करना पड़ा रहा है.


केबीसी के 12वें सीजन के दौरान एक प्रतिभागी ने एक ही सवाल के लिए दो लाइफलाइन लिए थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लंबे तक चर्चा चलती रही. दरअसल, केबीसी में दिल्ली से जय ढोंडे नाम के कंटेस्टेंट आए थे. जय ने गेम की शुरुआत में ही दो लाइफलाइन्स का इस्तेमाल कर लिया, जिससे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी निराश हुए. अमिताभ बच्चन ने उनसे पहला सवाल पूछा, "इनमें से किस खाने के बारे में कहा जाता है कि इसके 'चार यार' हैं?" इस सवाल के ऑप्शन थे- पुलाव, बिरयानी, कबाब और खिचड़ी. जय ने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने का सोचा. 




50-50 लाइफलाइन लेने का किया फैसला


जय ने पहले एक लाइफलाइन का उपयोग किया और अपने चाचा से बात की. उन्होंने जय को सवाल का सही जवाब खिचड़ी है. लेकिन जय इससे सहमत नहीं थे. इसके बाद उन्होंने 50-50 लाइफलाइन लेने का फैसला किया. इसके बाद दो ऑप्शन बचे- कबाब और खिचड़ी. तब जय ने खिचड़ी को अपना जवाब चुना. यह सही जवाब था. 


3 लाख 20 हजार रुपये लेकर लौटे घर 


इस आसान सवाल के लिए जय को दो लाइफलाइन का उपयोग करते देख अमिताभ बच्चन काफी निराश हुए. जय ने केबीसी से 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीती. अंत में अमिताभ बच्चन ने उनका अभिनंदन किया. 


ये भी पढ़ें :- 


KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में Himani Bundela से पूछे ये सवाल, देखें कितने सवालों के आप जानते हैं सही जवाब


Bharti Singh से फोटोग्राफर्स ने पूछा- मामा कब बना रही हो, हाथ जोड़कर बोलीं कॉमेडियन- अकेले छोड़ो फिर करते हैं