जब सैफ से शादी करने से पहले करीना को परिवारवालों ने दी थी ये चेतवानी, एक्ट्रेस ने खुद किया था चौंकाने वाला खुलासा
Kareena-Saif Love Story: करीना कुछ साल पहले जब कॉफ़ी विद करण में गई थीं, तब उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. करीना ने बताया था कि सैफ से शादी करने से पहले उन्हें परिवारवालों ने चेतवानी दी थी.
Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Marriage: करीना कपूर और सैफ अली खान आज बी-टाउन के सबसे अडोरेबल कपल्स में से एक हैं. करीना-सैफ आज की जेनरेशन को कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते हैं. करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी. फिल्म 'टशन' के सेट से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थी. कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. आज कपल तैमूर अली खान और जेह अली खान के प्राउड पेरेंट्स हैं.
करण के शो पर किया खुलासा
करीना कुछ साल पहले जब करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में ढेर सारे खुलासे किए थे. इस दौरान करीना ने यह भी बताया था कि जब उन्होंने सैफ से शादी का फैसला किया, तो लोगों ने क्या-क्या कहा था. करीना इस बारे में बताते हुए कहती हैं कि लोगों ने उनसे कहा था कि उन्हें सैफ से शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वे तलाकशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा था कि अगर वे सैफ से शादी करती हैं तो उनका करियर भी बर्बाद हो जाएगा.
View this post on Instagram
करीना के मुताबिक, लोगों की इन बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ा. एक्ट्रेस ने सोचा कि किसी को चाहना और शादी करना क्या इतना बुरा है. यदि ऐसा है तो शादी करके देखते हैं. बहरहाल आज सैफ और करीना की शादी को सालों बीत गए हैं और इतने साल बाद भी दोनों के बीच प्यार पहले की तरह बरकरार है. बता दें कि करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, जिनसे उन्हें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान नाम के दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: