When the guard did not allow Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान की कामयाबी ने एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि भले ही शाहरुख खान की फिल्म कितने दिनों बाद भी क्यों न आए, इस पर प्यार लुटाने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ ही पड़ता है. पठान देशभर में खूब चल रही है और विदेशों में भी इसकी बंपर कमाई जारी है. कुल मिलाकर किंग खान की पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अब जब शाहरुख की पठान इतनी छाई हुई है, तो उनसे जुड़े किस्से-कहानियां और वीडियो आदि वायरल होने तो लाजमी ही हैं. शाहरुख खान का इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि कैसे एक बार एक गार्ड ने उन्हें अपनी ही फिल्म के मुहूर्त में जाने से रोक दिया था.


सिक्योरिटी गार्ड ने रोका 


शाहरुख खान इस वीडियो में एक इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी दौरान वे एक बड़े ही रोचक किस्से का जिक्र करते हैं. पठान अभिनेता बताते हैं कि शिखर फिल्म के मुहूर्त के लिए वे दिल्ली में थे. जब वे कार्यक्रम में पहुंचे तो बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया. शाहरुख ने कहा कि बड़े ही संकोच से मैंने उससे कहा कि मैं शाहरुख हूं. इस फिल्म का हीरो. इस पर गार्ड बोला, "चल बहुत देखे तेरे जैसे हीरे-मोती. चुपचाप बैठ इधर ही". शाहरुख ने एक बार फिर से कहा, "मैं सच कह रहा हूं. मुझे स्टेज पर जाना है. सब मेरा ही इंतजार कर रहे हैं". गार्ड इस पर भी नहीं माना और बोला, "अरे हटाओ इसे यहां से. ये गोविल अरुण को पहचान लिया मैंने. इसे नहीं पहचानूंगा?".






शाहरुख खान वीडियो में बताते हैं कि इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और कहने लगे कि ये शाहरुख खान हैं, इस फिल्म के हीरो. इसके बाद गार्ड बोला, "अरे ये कैसा हीरो है. पर्सनालिटी तो लगती नहीं हीरो वाली". वीडियो में इस किस्से को सुना रहे शाहरुख खान का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. फैन्स किंग खान के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और शाहरुख को बड़ा डाउन टू अर्थ भी बता रहे हैं. गौरतलब है कि सुभाष घई 1997 में शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और ऐश्वर्या राय को लेकर शिखर नामक फिल्म बनाने जा रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया था.


ये भी पढ़ें:


कब पापा बनेंगे Varun Dhawan? पत्नी नताशा संग फैमिली प्लानिंग पर एक्टर ने कहा ये