टीवी पर कई दमदार रोल निभाने वाली और बिग बॉस 14 में नजर आने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कविता अक्सर अपने फैन्स के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. दरअसल कविता की फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम. बस फिर क्या था कविता ने इस यूजर को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी.


कविता ने की ट्रोल की बोलती बंद


कविता ने उसे जवाब देते हुए पूछा कि क्या बूढ़ा होना पाप है. इसके साथ ही उन्होंने यूजर को ये भी याद दिलाया कि उसके माता-पिता भी बूढ़े हो गए होंगे. भैया मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाआ, मेकअप भी नहीं किया, थोड़ा लिपबलम है बास, और बुढ़ा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी तो क्या करे? इस देश में उमर बढ़ाना पाप है क्या? तो आप ये तालीम दोगे देश के बच्चों को कि, बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकर है.



फैन्स ने की कविता की तारीफ


वहीं कविता के इस जवाब के बाद कई फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. इनमें से एक ने लिखा कि, आप बिल्कुल सही कह रही हैं कविता जी, उम्र का सुंदरता से क्या लेना-देना है? उम्र बढ़ने का क्या ये मतलब है कि उन्हें फोटो लगाने का कोई अधिकार नहीं है. और हां ये लोग आमिर, शाहरुख या सलमान खान की फिल्में क्यों देखते हैं, फिर वे 50+ हो गए हैं.




आखिरी बार बिग बॉस 14 में दिखी थीं कविता


बता दें कि कविता कौशिक टीवी के कई शोज में काम कर चुकी हैं. सब टीवी पर आने वाले शो एफआईआर में उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. जो दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वो आखिरी बार बिग बॉस 14 के घर में भी नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें-


Vikram Vedha Remake: 'विक्रम वेधा' के हिंदी वर्जन में लीड रोल निभाएंगे ऋतिक रोशन और सैफ अली खान, इस दिन होगी रिलीज


16 साल की उम्र में शादी, दो साल बाद तलाक, 25 साल के जुड़वा बच्चों की मां है उर्वशी ढोलकिया