Twinkle Broke Her Engagement With Akshay: ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के परफेक्ट कपल हैं. दोनों की शादी आज के जेनरेशन के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. ट्विंकल और अक्षय पहली बार फिल्मफेयर मैगज़ीन के लिए कराए गए फोटोशूट पर मिले थे. ट्विंकल अक्षय को पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं. फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की रिलीज के बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. दोनों ने सगाई भी कर ली, लेकिन कुछ मतभेदों के चलते कपल की पहली सगाई टूट गई. इसके बाद एक बार फिर घरवालों की सहमती के साथ अक्षय-ट्विंकल ने दोबारा सगाई की.
ट्विंकल खन्ना को हुआ डिप्रेशन
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने 'कॉफ़ी विद करण' में बताया था कि उनके किसी दोस्त ने उनकी मां डिंपल को बताया था कि अक्षय कुमार गे हैं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में परेशानी खड़ी हो गई. दोस्त की यह बात सुनकर मां ने शादी के लिए साफ मना कर दिया था. हालांकि एक साल बाद जब ट्विंकल को अहसास हुआ कि अक्की गे नहीं हैं, तब उन्होंने शादी के लिए हां किया. ट्विंकल ने शो में कहा था, "मेरे एक दोस्त ने मां (डिंपल कपाड़िया) से कहा था कि ‘अक्की’ यानी अक्षय कुमार गे हैं, जिसके बाद हम दोनों के रिश्ते में परेशानी खड़ी हो गई. मेरे एक दोस्त को भी यही महसूस हुआ था. यह बात सुनकर मां ने शादी के लिए साफ मना कर दिया था". इस वजह से ट्विंकल डिप्रेशन में चली गई थीं.
अक्षय का कराया जेनेटिक टेस्ट
ट्विंकल ने यह भी बताया कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार का जेनेटिक टेस्ट भी कराया था. वे यह पता लगाना चाहती थीं कि अक्षय कुमार को बच्चे हो भी सकते हैं या नहीं. इस सभी बातों को लेकर अक्षय बुरी तरह नाराज भी हुए थे, लेकिन वे ट्विंकल से प्यार इतना करते थे कि उन्होंने सारे टेस्ट कराए. आखिरकार जब सभी चीजें क्लियर हो गईं, तब 2001 में अक्षय-ट्विंकल ने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें:
Ram Charan Pics: फॉर्मूला वन रेस में राम चरण और सचिन तेंदुलकर ने जमाया रंग, सामने आईं ये लेटेस्ट फोटो