पत्नी ट्विंकल से जॉन अब्राहम की तारीफ सुन ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन, पुराना वीडियो हुआ वायरल
Twinkle Khanna Video: ट्विंकल खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अक्षय के सामने जॉन अब्राहम की तारीफ करती नजर आ रही हैं.
![पत्नी ट्विंकल से जॉन अब्राहम की तारीफ सुन ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन, पुराना वीडियो हुआ वायरल when twinkle khanna praised john abrabham in front of akshay kumar actor reaction viral पत्नी ट्विंकल से जॉन अब्राहम की तारीफ सुन ऐसा था अक्षय कुमार का रिएक्शन, पुराना वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/7689c01f0ce14b5fac146624c5ad353b1723431761937355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twinkle khanna Likes John Abraham: ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी खास बात ये है कि हर मुद्दे पर वो अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. जिसकी वजह से अक्षय की पत्नी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. ट्विंकल के सामने अक्षय भी चुप हो जाते है. कई बार ट्विंकल को अक्षय को रोस्ट करते हुए देखा गया है. उस समय अक्षय एक दम चुप हो जाते हैं. एक बार अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे. जहां पर ट्विंकल ने जॉन अब्राहम की खूब तारीफ की थी. जिसके बाद अक्षय शर्माते हुए नजर आए थे. उनका ये पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. देसी बॉयज में दोनों ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. वहीं कई बार अक्षय और जॉन का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी हो चुका है. ऐसे में जॉन की तारीफ सुनकर अक्षय का रिएक्शन मजेदार था.
जब ट्विंकल ने की जॉन की तारीफ
कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ट्विंकल खन्ना से सवाल पूछते हैं कि बॉलीवुड में आपको अपने पति के अलावा कौन हॉट लगता है. इसके जवाब में ट्विंकल कहती हैं- जॉन अब्राहम, मुझे टॉल, स्ट्रॉन्ग लोग पसंद हैं. जो कम बात करते हैं, मेरे लिए वर्क करता है वो. ट्विंकल अपने जवाब के बाद हंसते हुए अक्षय की तरफ देखती हैं और वो कुछ नहीं बोलते हैं. एक दम मुंह बंद करके हल्की सी स्माइल पास करते हैं.
View this post on Instagram
15 अगस्त पर होगा क्लैश
बता दें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का क्लैश होने जा रहा है. अक्षय की फिल्म खेल खेल में रिलीज होने जा रही है. जिसमें तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और फरदीन खान लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं जॉन की वेदा भी उसी दिन रिलीज हो रही है. जिसमें उनके साथ शार्वरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी. अब देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)