Bindu: जब बिंदु को देखते ही अपने पतियों को छिपा लेती थीं औरतें, मिलती थीं खूब गालियां, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
ज्यादातर फिल्मों में बिंदु (Bindu) ने वैंप का किरदार निभाया और इसी वजह से रीयल लाइफ में भी लोग उन्हें वैंप ही समझने लगे थे.
Image of the vamp affect personal life of Bindu: बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस बिंदु (Bindu) ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. अपने दौर में बिंदु ने हर बड़े स्टार के साथ काम किया. ज्यादातर फिल्मों में बिंदु वैंप का किरदार निभाया और इसी वजह से रीयल लाइफ में भी लोग उन्हें वैंप ही समझने लगे थे. इससे ये साबित होता है कि बिंदु (Bindu) ने अपने काम को कितने दिल से पूरा किया था. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं लोग बिंदु के डांस के भी दीवाने हुआ करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलम ये था कि औरतें बिंदु को देखकर अपने पतियों को छुपा लिया करती थीं.
इस बात का खुलासा बिंदु ने एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल, जब उनसे पूछा गया था कि 'क्या फिल्मों में निभाई वैंप की छवि ने उनकी पर्सनल लाइफ पर भी असर डाला था?' इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं और राखी एक बार एक-दूसरे के गले मिल रहे थे, तब मैंने कुछ औरतों को कहते सुना कि राखी, बिंदु को क्यों गले लगा रही है? लोग समझते थे कि मैं बहुत बुरी हूं. वे मुझे थिएटर में भी गालियां देते थे. मगर मैं उनकी गालियों को अपनी तारीफ समझती थी. मेरे मेल फैंस जब मुझे मिलने आते तब उनकी बीवियां उन्हें छिपा लेती थीं, मेरे पास आने नहीं देती थीं. उन्हें यह डर लगता था कि मैं उनके पित पर डोरे डालूंगी. अब वक्त बदल गया है और लोग रीयल और रील लाइफ के बीच का अंतर समझते हैं. मैं एक नरम दिल इंसान हूं. अगर मेरी वजह से किसी को तकलीफ होती है तो मुझे बुरा लगता है'.
इसी इंटरव्यू में बिंदु ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें फिल्मों में वैंप बनने की सलाह बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने दी थी. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मुझे उन्होंने (मीना कुमारी) ने सलाह दी थी कि तुम हिरोइन बनने के चक्कर में न पड़ना. वैंप की जगह खाली है. तुम राज करोगी वहां. उनकी यह सलाह मेरे दिमाग में हमेशा रही.'