जब घर से भाग गईं थीं Zeenat Aman, तोड़ा था मां का दिल, एक तस्वीर ने कुरेदे पुराने जख्म
Zeenat Aman Broke Her Mother heart: जीनत अमान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी मां का दिल तोड़ा था, लेकिन फिर समय के साथ सबकुछ सही हो गया.
Zeenat Aman Broke Her Mother heart: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर मां के साथ एक फोटो शेयर किया है. उसमें बताया है कि वो घर से भाग गईं थीं और मां का दिल दुखाया था. उनके बेटे के जन्म के बाद दोनों का रिश्ता ठीक हुआ. पिछले दिनों लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिए बयान के बाद एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. भले ही वह लोगों को शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दे रही हों, लेकिन उनकी खुद की तीनों शादियां असफल रही हैं. तो चलिए आपके बताते हैं.
जीनत ने तोड़ा था मां का दिल
जीनत अमान ने पोस्ट में लिखा, 'हर संडे को एक शुभचिंतक अपने अर्काइव से मुझे पुरानी तस्वीरें भेजता है. इन्हें जीनत अमान की यादें भी कहा जा सकता है. पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने उस बात का भी जिक्र किया है, जब वह घर से भाग गईं थीं. उनके इस कदम ने मां का दिल दुखाया था. जीनत अमान ने आगे लिखा, मम्मी को कोई भी आदमी मेरे काबिल नहीं लगता था, यही एक बात थी, जिसपर हमारी बहस होती थी. फिर भी जब कभी मैं उदास होती थी तो उनके पास चली जाती थी.' एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह सच है कि जब मैं भाग गई थी तो उनका दिल दुखा था, लेकिन मेरे बेटे के जन्म के बाद सबकुछ ठीक हो गया, क्योंकि उसका जन्मदिन मां के बर्थडे के दिन होता है.'
View this post on Instagram
पहले पति ने तोड़ दिया था जबड़ा
जीनत अमान की निजी जिंदगी की बात करें उन्होंने अपनी लाइफ में तीन शादियां की थीं. साल 1978 में जीनत ने पहली शादी संजय खान के साथ की थी. जीनत से शादी के पहले संजय खान शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. लेकिन कुछ समय के बाद दोनों में नहीं बनी. संजय खान ने जीनत पर बी.आर चोपड़ा के साथ अफेयर का आरोप लगाया. इतना ही नहीं संजय ने एक्ट्रेस को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका जबड़ा टूट गया था. इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
जब जीनत के दूसरे पति को पत्नी से हुई जलन
1985 में जीनत अमान मजहर खान के करीब आईं और उन्होंने दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद उनके दो बेटे हुए. मजहर से शादी के वक्त जीनत बड़ी एक्ट्रेस थीं और मजहर छोटे-मोटे रोल करते थे. शुरुआती कुछ साल अच्छे बीतने के बाद मजहर को पत्नी की कामयाबी से जलन होने लगी. उन्होंने जीनत को एक्टिंग छोड़कर परिवार पर ध्यान देने के लिए कहा. जीनत ने एक्टिंग छोड़ दी लेकिन मजहर को ड्रग्स की लत लग गई और शादी के 12 साल बाद दोनों अलग हो गए.
View this post on Instagram
तीसरी शादी में झेली जबरदस्ती
तीसरी शादी की बात करें तो उन्होंने 2012 में तीसरी शादी अमन खन्ना उर्फ सरफराज जफर अहसन से की थी. जब दोनों की शादी हुई उस वक्त जीनत 56 की थीं और अमन 33 के. कुछ समय के बाद दोनों में नहीं बनी और जीनत ने सरफराज पर जबरदस्ती और धोखधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें: KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से Amitabh Bachchan ने शेयर की पहली तस्वीरें, जल्द होगा शो का आगाज