Deepak Tijori Career: दीपिक तिजोरी (Deepak Tijori) 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. इंडस्ट्री में उनका एक अलग ही चार्म था. लड़कियां उन पर फिदा थीं, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के बावजूद वह कभी हीरो नहीं बन बन पाए, सिर्फ हीरो के दोस्त ही बनकर रह गए. कहा जाता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हीरोइनें भी खुद को दीपिक तिजोरी से प्यार करने से नहीं रोक पाईं. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
शाहरुख की हीरोइन को ले उड़े दीपक
फिल्म कभी हां कभी ना में दीपक तिजोरी ने शाहरुख खान के साथ काम किया था. मूवी के क्लाइमैक्स में दीपक तिजोरी ने जमकर वाहवाही लूटी. फिल्म में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एना का रोल निभाया था, जो आखिर में शाहरुख (सुनील) को छोड़ क्रिस यानी दीपक तिजोरी के पास चली जाती है.
दीपक ने छीना शाहरुख खान का प्यार
फिल्म अंजाम में ठीक ऐसा ही हुआ था. विजय (शाहरुख खान) शिवानी (माधुरी दीक्षित) को दीवानों की प्यार करता है और हर हाल में उसे हासिल करना चाहता है. शिवानी पहले से ही अशोक के साथ शादी कर चुकी होती और फिल्म के आखिर में भी शिवानी, अशोक को ही चुनती है.
इन सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं दीपिक तिजोरी
मालूम हो कि दीपिक तिजोरी 'आशिकी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'सड़क' और 'वास्तव' जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में दीपिक तिजोरी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई.
पिछली बार दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) साल 2020 में वेब सीरीज इल्लीगल जस्टिस ऑउट ऑफ ऑर्डर में नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने सूर्य शेखावत का कैरेक्टर निभाया था. इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं. हालांकि, दीपक तिजोरी सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करते हैं.