अब कहां हैं Sunny Deol की एक्ट्रेस Meenakshi Seshadri, कैसे पड़ा उनका नाम शशिकला से मीनाक्षी? पढ़ें अनसुने किस्से
Meenakshi Seshadri की गिनती 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन क्लासिकल डांसर्स में भी की जाती थी. उन्होंने अपने दौर में अनिल कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन तक हर बड़े स्टार के साथ काम किया.
Where is Meenakshi Seshadri now: बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिनमें, 'घातक', 'दामिनी', 'घायल', 'मेरी जंग' और 'हीरो' जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा मीनाक्षी (Meenakshi Seshadri) की गिनती 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन क्लासिकल डांसर्स में भी की जाती थी. उन्होंने अपने दौर में अनिल कपूर (Anil Kapoor) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक हर बड़े स्टार के साथ काम किया. लेकिन आज वो लाइम लाइट से पूरी तरह दूर हैं. आज हम आपको मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से बताने वाले हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने सुपरस्टार मनोज कुमार की फिल्म 'पेंटर बाबू' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से मनोज कुमार के बेटे डेब्यू कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में शशिकला नाम की एक एक्ट्रेस थीं जो वैंप का किरदार निभाकर मशहूर हो चुकी थीं. ऐसे में मनोज कुमार को ये नाम एक हीरोइन के लिए ठीक नहीं लगा. आखिरकार मनोज कुमार ने शशिकला को वो नाम ही दे दिया जो उनकी फिल्म की एक्ट्रेस का था. इसके बाद से शशिकला का नाम मीनाक्षी शेषाद्रि पड़ गया.
View this post on Instagram
मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर घर बसा लिया था. इसके बाद वो फिल्मों में कभी नज़र नहीं आईं. अब वो अपने परिवार के साथ अमेरिका के टेक्सास शहर में रहती हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीनाक्षी शेषाद्रि वहां क्लासिकल डांस और कत्थक सिखाती हैं.
यह भी पढ़ेंः
Amitabh Bachchan Rekha: जब रेखा ने अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए Jaya Bachchan को दिया था चकमा