बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से फिल्म जगत मे शोक की लहर है.


दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी. उन्होंने अपने लगभग पांच दशक के करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने आखिरी बार फिल्म किला में काम किया था. यह फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन उमेश मेहरा ने किया था और इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रेखा, ममता कुलकर्णी, स्मिता जयकर, मुकुल देव, गुलशन ग्रोवर आदि शामिल थे. इस फिल्म में दिलीप कुमार ने डबल रोल किया था. 


पांच दशक में दी कई मशहूर फिल्में
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ज्वार भाटा से 1944 में की थी. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ प्रमुख फिल्में (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) रहीं


पांच साल का ब्रेक लेकर फिर की वापसी
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई. दिलीप कुमार पहले एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म दाग के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. इसके बाद लगातार सात बार ये अवॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया.
 
यह भी पढ़ें


PM Modi Remembers Dilip Kumar: दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, सायरा बानो से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया


Dilip Kumar Passes Away: 'ट्रेजेडी किंग' कहे जाने वाले दिलीप कुमार के निधन से इंडस्ट्री को सदमा, ऐसा था शानदार फिल्मी सफर