शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) क्या दुल्हन बनने जा रही हैं... क्या भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) कि अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) करने जा रही हैं फिर से शादी. अगर ये सच है तो फिर किससे. आप सोच रहे होंगे कि भला हम ये बातें क्यों कर रहे हैं. दरअसल, ये सवाल उठे हैं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर जिसमें वो किसी क्रिश्चियन ब्राइड की तरह सजी धजी नजर आ रही हैं.
व्हाइट गाउन और हाथो में गुलदस्ता लिए हुए शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फैंस के मन में ये सवाल उठने लगे. लेकिन आपको बता दें कि शुभांगी फिलहाल कोई शादी नहीं करने जा रही हैं बल्कि ये तस्वीर काफी पुरानी है जिसे शेयर कर शुभांगी ने बीते दिनों को याद किया है.
शादीशुदा हैं शुभांगी अत्रे
वैसे आपको बता दें कि भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) कि अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पहले से ही शादीशुदा हैं ना सिर्फ शादीशुदा वो 14 साल की बेटी की मां भी हैं. शुभांगी की शादी उनके परिवार के काफी करीब पीयूष पूरे के साथ कई साल पहले ही हो गई थी. जब शुभांगी 19 साल की थीं तभी उनकी शादी कर दी गई.
कॉलेज में करती थीं एक्टिंग
शुभांगी अत्रे को हमेशा से ही एक्टिंग का शौक था. और वो क्लासिकल डांस में भी माहिर हैं. यही कारण है कि वो कॉलेज के दौरान नाटकों में हिस्सा लेती थीं वहीं शादी के बाद अपने करियर को बनाने के लिए शुभांगी मुंबई आ गईं. पिछले 4 सालों से वो भाबीजी घर पर हैं शो का हिस्सा हैं और उन्हें अंगूरी भाभी के किरदार में खूब पसंद भी किया जा रहा है. शुभांगी से पहले इस रोल में शिल्पा शिंदे थीं. लेकिन उन्हें एक साल के भीतर ही शो को अलविदा कह दिया जिसके बाद से शुभांगी इस रोल को बखूबी निभा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद सासू मां नीतू सिंह ने होने वाली बहू आलिया भट्ट पर खूब लुटाया प्यार !