उमर अब्दुल्ला ने आज ये खबर सुनते ही ट्विटर पर लिखा, ''उनकी पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन हैं? यह उनका जीवन है और उसके साथ वो जैसा चाहती है वैसा कर सकती हैं. मैं बस उसकी ख़ुशी की कामना करता हूं और आशा करता हूँ कि जो वह जो करेंगी, उसे उन्हें खुशी मिले.''
आपको बता दें कि ज़ायरा वसीम ने बताया है कि उन्हें बॉलीवुड में काम करते हुए पांच साल पूरे हो गए हैं लेकिन वो अपने काम से खुश नहीं हैं.
जायरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ''मैंने पांच साल पहले एक फैसला लिया जिसने मेरी ज़िंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी. मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. यहां मुझे बहुत पॉपुलैरिटी मिली, पब्लिक का अटेंशन मिला. मुझे यूथ रोल मॉडल के तौर पर देखा गया. हालांकि ये ऐसा कुछ नहीं था जो मैं करना चाहती थी, या बनना चाहती थी. खासकर, मेरे सफल और असफल होने के संबंध में जो बाते हैं वो मैं अब समझने लगी हूं.''
उन्होंने लिखा है, ''मैंने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं और मैं ये कंफेस करना चाहती हूं कि मेरी जो पहचान है मैं उससे खुश नहीं हूं. मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. अब मुझे ऐसा महसूस होने लगा है कि मैं कोई और बनने के लिए मेहनत कर रही हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. ये सब मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है.''
बॉलीवुड को छोड़ने के ऐलान के साथ ही जायरा ने अपने इंस्टाग्राम से उससे संबंधित सारी तस्वीरें और वीडियो को भी हटा दिया है. ये अभिनेत्री हर रोज अपने अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देती रहती थीं.
आपको बता दें कि जायरा ने 'दंगल' फिल्म में आमिर खान के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत तारीफें मिली थीं. इसके बाद ये अभिनेत्री 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नज़र आईं जिसे काफी पसंद किया गया. उनकी आनेवाली फिल्म का नाम है 'द स्काय इज़ पिंक' जिसमें प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसे शोनाली बोस ने निर्देशित किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.