Who is Danish Taimoor: बीवी के ही सामने चार शादी करने की हसरत करने वाला कौन है ये एक्टर? 6 साल तक की थी डेटिंग
Who is Danish Taimoor: पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर खबरों में बने हैं. उन्होंने एक लाइव शो में 4 शादी करने को लेकर कमेंट किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी वहीं थीं.

Who is Danish Taimoor: पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर और आयजा खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, फिलहाल दानिश तैमूर विवादों में घिरे हैं. दानिश तैमूर ने 4 शादी करने को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके बाद से वो ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं. दानिश ने एक लाइव शो में पत्नी आयजा के सामने 4 शादी करने की बात कही.
उन्होंने कहा, 'इसके सामने भी कहता हूं और आज सबके सामने भी कह देता हूं. मुझे इजाजत है 4 शादियों की. मैं कर नहीं रहा हूं वो अलग बात है. लेकिन ये इजाजत मुझे अल्लाह ने दी हुई है. वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता है. लेकिन ये मेरा प्यार है, मेरी रिस्पेक्ट है कि मैं फिलहाल मेरी जिंदगी सिर्फ इन्हीं के साथ गुजारना चाहता हूं.'
इस दौरान आयजा खामोश बैठी हुई थीं. उनके चेहरे पर अजीब सी हिचकिचाहट देखने को मिली.
View this post on Instagram
कौन हैं दानिश तैमूर?
दानिश तैमूर पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर हैं. उनका जन्म 16 फरवरी 1983 को कराची में हुआ. उन्होंने MBA किया है. एक्टर बनने से पहले वो मॉडल थे. उन्होंने 2005 में टीवी करियर शुरू किया. वो हॉरर ड्रामा मिस्ट्री सीरीज में नजर आए. उन्होंने कठपुतली, कुछ अनकही बातें, बंद खिड़कियों के पीछे, लड़कियां मोहल्ले की, नीली छत्री, रोक लो आज की रात को, लम्हा लम्हा जिंदगी, इश्क है, कैसी तेरी खुदगर्जी, जान निसार, तेरी छांव में, मन मस्त मलंग जैसे शोज किए हैं.
दानिश तैमूर ने 8 अगस्त 2014 को हुई थी. दोनों ने 6 साल तक डेट किया था. दोनों के दो बच्चे हैं. दोनों साथ में काफी खुश हैं. दोनों ने साथ में हिडन लव, जब वी वेड, सारी भूल हमारी थी जैसे शोज किए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
