Money Laundering Case: 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से ईडी (Enforcement Directorate) पूछताछ कर रही है. इस लिस्ट में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम शामिल है. पिछले दिन नोरा फतेही से पूछताछ की गई. इससे पहले इस मामले में जैकलीन से पूछताछ की गई थी. इस पूरे मामले में कथित तौर पर एक्ट्रेस लीना पॉल (Leena Paul) और उनके पति सुकेश चंद्र शेखर (Sukesh Chandra Shekhar) पर ईडी का शिकंजा कंस चुका है.
आरोप है कि सुकेश ने नोरा को अपने जाल में फंसा कर पैसे वसूलने की कोशिश की थी. इस ट्रैप में जैकलीन का भी नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि जैकलीन किसी बड़े धोखाधड़ी के रैकेट का शिकार बन गई हैं. उनसे एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई थी. लीना पॉल को 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, लीना के पति सुकेश भी लंबे समय से जेल में बंद हैं.
जानिए कौन हैं लीना पॉल
लीना मारिया पॉल (लीना मारिया) एक मलयालम एक्ट्रेस हैं. उन्हें मोहनलाल स्टारर रेड चिलीज में उनके रोल के लिए जाना जाता है. लीना बीडीएस ग्रेजुएट हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दुबई से पूरी की है. उनका नाम अब 20 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शामिल है, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा है. लीना ने साल 2013 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'मद्रास कैफे' में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. हालांकि, धोखाधड़ी मामले में उनका नाम आने के बाद वह फिर बड़े पर्दे पर नहीं लौट सकीं.
ये भी पढ़ें-