Who Is Rushabh Shah : देओल परिवरा में इस समय खुशियों का माहौल हैं. हाल ही में धर्मेंद्र की नातिन यानी निकिता चौधरी ऋषभ शाह संग शादी के बंधन में बंधी हैं. निकिता की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान में बेहद शाही अंदाज में हुई. उनकी इस शादी में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ है. भले ही ये शादी काफी इंटिमेट थी लेकिन इसके चर्चे खूब हुए हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर धर्मेंद्र के नए दामाद कौन हैं और क्या करते हैं?
कौन हैं धर्मेंद्र के नए दामाद ऋषभ शाह?
बता दें कि, निकिता चौधरी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नि प्रकाश कौर की बड़ी बेटी अजिता देओल की बेटी हैं. निकिता ने ऋषभ शाह संग शादी की है. ऋषभ एक एनआरआई हैं और एक बिजनेसमैन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निकिता और ऋषभ की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी. दोनों ने कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद इस साल 31 जनवरी को शादी कर ली है.
ऋषभ-निकिता की शादी में शामिल हुए देओल परिवार
निकिता और ऋषभ की शादी में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ था. इस वेडिंग में मामा सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल समेत देओल परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे. अभय देओल और सनी के बेटे करण देओल ने दूल्हा-दुल्हन संग तस्वीरें भी शेयर की थी. अभय देओल ने अपनी भांजी और दामाद के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई भी दी थी.
एक्टर ने कैप्शन में लिखा- भाईयो और बहनों ये हैं दूल्हा और दुल्हन. इन्हें इनके नए चैप्टर के लिएअपना प्यार और आशीर्वाद भेजें. मैं आज भी अपनी भांजी में एक छोटी बच्ची देखता हूं जबकि वो एक बहुत अमेजिंग औरत बन गई है.
क्या करती हैं धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी?
धर्मेंद और प्रकाश कौर की नातिन निकिता चौधरी एक डेंटिस्ट हैं. बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटी यानी निकिता की मां अतिजा ने अमेरिका के एक डेंटिस्ट किरण चौधरी संग शादी की थी. अपनी शादी के बाद वो कैलिफोर्निया में ही सेटेल हो गई थीं. निकिता की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम प्रिंयका है. दोनों बहनों की परवरिश अमेरिका में ही हुई है. दोनों ही अपने पिता की तरह डेंटिस्ट हैं.
यह भी पढ़ें: बिना फिल्टर कैसी दिखती हैं Hina Khan? सन किस्ड फोटो के साथ दिखाया असली चेहरा