Sholay Girl Reshma Pathan: आज के दौर में एक्शन हीरो के अलावा एक्शन हीरोइन का भी जिक्र किया होता है. दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस हैं जो बिना बॉडी डबल के एक्शन सीन करती हैं. पुराने जमाने में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने एक्शन भी किया और कुछ स्टंट्स भी किए. लेकिन उनकी बॉडी डबल रेश्मा पठान बनती थीं.
रेश्मा पठान ने 'शोले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. रेश्मा पठान आज कहां हैं, वो कौन हैं और उन्होंने ये जर्नी कैसे शुरू की? रेश्मा पठान भारतीय सिनेमा की पहली स्टंटवुमन क्यों कहलाती हैं? चलिए इसके बारे में बताते हैं.
कौन हैं रेश्मा पठान?
भारत में जन्मीं रेश्मा पठान ने 14 साल की उम्र से घुड़सवारी समेत कई ऐसी चीजें करना शुरू कर दिया था जो उस दौर की महिलाओं के लिए लगभग नामुमकिन था. रेश्मा पठान अपनी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में जगह बनाई. तबस्सुम टॉकीज के एक वीडियो में रेश्मा पठान ने बताया था कि वो झांसी की रानी, रजिया सुल्ताना जैसी कई महिलाओं से प्रेरित रही हैं.
उस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी रेश्मा काफी प्रभावित रही हैं. मिडिल क्लास परिवार में जन्म लेने के कारण रेश्मा को अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालनी थी लेकिन हर औरत से हटकर वो कुछ अलग करना चाहती थीं, इसलिए स्टंट के तौर पर उन्होंने कई कलाबाजी सीखी थी.
रेश्मा पठान ने कैसे शुरू किया करियर?
जब रेश्मा 14 साल की थीं तब फाइट डायरेक्टर एस अजीम ने उन्हें फिल्मों में आने की सलाह दी थी. उन्होंने साल 1972 में आई फिल्म एक खिलाड़ी बावन पत्ते में एक्ट्रेस लक्ष्मी छाया की बॉडी डबल के तौर पर काम किया. रेश्मा ने तबस्सुम के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले काम के लिए उन्हें 175 रुपये एक दिन के मिलते थे जिसमें से 100 रुपये वो बचाती थीं और 75 रुपये ट्रांसपोर्ट में खर्च होता था.
रेश्मा को बड़ी कामयाबी फिल्म शोले (1975) से मिली जब उन्होंने हेमा मालिनी के बॉडी डबल का रोल किया. इसके अलावा रेश्मा ने श्रीदेवी, डिंपल कपाड़िया, रेखा, वहीदा रहमान और मिनाक्षी शेषाद्री की बॉडी डबल के तौर पर काम किया. रेश्मा ने भोजपुरी फिल्मों और साउथ फिल्मों में भी काफी काम किया है. रेश्मा 70's और 80's में खूब एक्टिव रही हैं. फिर उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने ये काम कम और फिर बंद कर दिया.
रेश्मा पठान की पर्सनल लाइफ
साल 1980 में रेश्मा पठान ने स्टंट डायरेक्टर शकूर पठान के साथ शादी की जिनके साथ वो आज भी हैं. जब 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर 'शोले' के डायरेक्टर और हेमा मालिनी आए थे तब 'केबीसी' की टीम ने रेश्मा पठान को भी बुलाया था जो अब काफी बूढ़ी हो गई हैं. रेश्मा पठान ने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा काम किया है और वो भारतीय सिनेमा की पहली स्टंट वुमन के तौर पर जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Bad Newz का वीकेंड प्लान है जबरदस्त, एक टिकट पर दूसरी पाएं मुफ्त, जानें कैसे उठाएं मौके का फायदा