Who Is Tina Thadani: कौन हैं टीना थडानी, जिन्हें अपना दिल दे बैठे हैं यो यो हनी सिंह
Who Is Honey Singh Girlfriend Tina Thadani: मशहूर रैपर हनी सिंह ने हाल ही में कंफर्म कर दिया है कि वह टीना थडानी को डेट कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि टीना थडानी कौन हैं.
![Who Is Tina Thadani: कौन हैं टीना थडानी, जिन्हें अपना दिल दे बैठे हैं यो यो हनी सिंह Who Is Honey Singh girlfriend Tina Thadani she is a model actress and director know details here Who Is Tina Thadani: कौन हैं टीना थडानी, जिन्हें अपना दिल दे बैठे हैं यो यो हनी सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/387b84e8f869da5ede373533df1fc2d41670511738030612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who Is Honey Singh Girlfriend Tina Thadani: यो यो हनी सिंह (Honey Singh) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस रैपर हैं. फैंस उनके हर गाने पर जमकर प्यार लुटाते हैं. हनी सिंह ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान ऐलान किया है कि वह टीना थडानी (Tina Thadani) को डेट कर रहे हैं.
हनी सिंह ने कुछ महीने पहले ही पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) से तलाक लिया है. तलाक को कुछ ही दिन बीते थे कि हनी सिंह ने अपने नए प्यार के नाम का खुलासा कर दिया. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर टीना थडानी कौन हैं, जिनके प्यार में हनी सिंह पड़ गए हैं. आइये आज हम आपको बताते हैं.
कौन हैं टीना थडानी?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह की गर्लफ्रेंड टीना थडानी कनाडा बेस्ड मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह हनी सिंह के गाने पैरिस का ट्रिप में नजर आ चुकी हैं. इस गाने को मिलिंद गाबा ने गाया है. टीना इन दिनों मुंबई में रह रही हैं. टीना मल्टी टैलेंटेड सेलिब्रिटी हैं. वह मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा डायरेक्टर भी हैं. टीना शॉर्ट फिल्म The Leftovers का निर्देशन कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
कैमरे के सामने कंफर्म किया रिलेशनशिप
हनी सिंह ने दिल्ली के एक इवेंट में अपने नए एल्बम हनी 3.0 को लॉन्च किया. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड टीना थडानी भी वहां पर नजर आईं. स्टेज पर हाथ में माइक लिए हनी सिंह ने सभी को अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी से इंट्रोड्यूस करवाया है. वह कहते हैं, 'मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना. इसने मुझे ये नाम दिया. इसने बोला कि तुम हनी 3.0 हो और ये तुम्हारी तीसरी लाइफ है. इस तरह इस एल्बम का टाइटल हनी 3.0 रखा गया'.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं टीना थडानी
इसके अलावा हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने एल्बम को लेकर बात की. हनी ने बताया कि उन्होंने 48 गाने बनाए थे, जिसमें से 10 सॉन्ग इस एल्बम के लिए सेलेक्ट किए गए हैं. बता दें कि टीना थडानी (Tina Thadani) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें लगभग 60 हजार लोग फॉलो करते हैं. टीना के इंस्टा प्रोफाइल में उनकी एक से एक ग्लैमर तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)