Sonnalli Seygall Affair: कौन हैं होटेलियर आशीष सजनानी, जिसे अपना दिल दे बैठी हैं सोनाली सहगल
Sonnalli Seygall In Relationship: 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल पिछले पांच साल से होटेलियर आशीष एल सजनानी को डेट कर रही हैं.
Sonnalli Seygall In Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. बताया जा रहा है कि वह रिलेशनशिप में हैं और होटेलियर आशीष एल सजनानी (Ashesh L Sajnani) को डेट कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक पब्लिकली अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन चर्चा है कि दोनों चार-पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
पांच साल से रिलेशनशिप में हैं सोनाली सहगल
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कपल के एक करीबी ने बताया कि, दोनों एक-दूसरे को लगभग चार-पांच सालों से डेट कर रहे हैं, लेकिन कपल ने अपने रिलेशन को छुपाकर रखा है, क्योंकि दोनों इस बात को लेकर लाइमलाइट में नहीं आना चाहते हैं. सोनाली हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखता पसंद करती हैं और अपने काम पर फोकस रखना चाहती हैं. इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया पर भी इन बातों का ध्यान रखते हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं आशीष एल सजनानी?
आशीष एल सजनानी आंत्रप्रेन्योर और होटेलियर हैं. इसके अलावा वह बॉम्बे फूड ट्रक (Bombay Food Truck) के फाउंडर भी हैं. उनका बिजनेस देश के कई शहरों में फैला हुआ है. डीएनए की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2017 में आशीष एल सजनानी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को डेट कर रहे थे.
आशीष के साथ रिश्ते पर दिया ये जवाब
जब सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) से अशीष एल सजनानी (Ashesh L Sajnani) को डेट करने को सवाल किया गया, तो उन्होंने नो कॉमेंट् कहकर जबाव देने से मना कर दिया है. हालांकि, उन्होंने आशीष के साथ रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है, तो इससे इनकार भी नहीं किया है. बता दें कि सोनाली सहगल ने साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह साल 2015 में 'प्यार का पंचनामा 2' में नजर आईं. इन दिनों सोनाली कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
यह भी पढ़ें- Cirkus Review: बोरिंग है रोहित शेट्टी की 'सर्कस', इससे अच्छा मेले का सर्कस देख लीजिए