Rachel Gupta Biography: भारत की रचेल गुप्ता ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' का खिताब अपने नाम किया है. जीत का ताज अपने सिर सजाकर रचेल ने इतिहास रच दिया है. वे 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. साल 2013 से शुरू हुआ ये कंपीटीशन थाईलैंड में आयोजित हुआ था जिसमें 70 देशों ने हिस्सा लिया था.


25 अक्तूबर को 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' की अनाउंसमेंट हुई जिसमें रचेल गुप्ता ने जीत हासिल की. रचेल को पिछले साल 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' विनर रहीं लुसियाना फस्टर ने ताज पहनाया. 20 साल की रचेल ने इस ताज के साथ खास अचीवमेंट हासिल कर ली है. 11 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जीता है.




कौन हैं रचेल गुप्ता?
'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' विनर रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब रचेल गुप्ता ने कोई ब्यूटी पीजेंट जीता हो. इससे पहले साल 2022 में वे 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' रह चुकी हैं. वे एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वो एक आंत्रपेन्योर भी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रचेल के 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.




रचेल ने पोस्ट में किया ये वादा
रचेल गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' के स्टेज से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'हमने ये कर लिया! हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीता. हर मैदान फतेह. मुझ पर भरोसा करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं वादा करती हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगी. मैं ऐसी रानी बनने का वादा करती हूं जिसका एम्पायर आप हमेशा याद रखेंगे.'






थाईलैंड में हुए 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' में जहां रचेल गुप्ता विनर रहीं तो वहीं फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपिजा को फर्स्ट रनर-अप चुना गया. इसके अलावा म्यांमार की एक कंटेस्टेंट सेकेंड रनर-अप बनीं.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: पति जहीर संग दिवाली पार्टी में बन-ठन कर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, नुसरत भरूचा ने फ्लॉन्ट किया लहंगा, देखें फोटोज