Who is Sahara Karimi: कौन हैं सहारा करीमी? तालिबान से बचाने के लिए दुनियाभर के कलाकारों से मांग रही हैं मदद
अफगानिस्तान के हालातों पर चिंता जताते हुए फिल्ममेकर सहारा करीमी ने दुनियाभर के कलाकारों से मदद करने की अपील की है. उन्होंने एंजलीना जॉली को संबोधित करते हुए अफगानिस्तान के हालात बताए हैं.
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा बढ़ता जा रहा है. वहां खुलेआम नरसंहार हो रहा है. वहां नागारिक सरकार और अन्य देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस बीच एक फेसबुक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये पोस्ट काबुल में रहने वाली सहारा करीमी ने लिखा है. इस पोस्ट में एक लेटर है, जो कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली के नाम पर लिखा है.
सहारा करीमी ने 12 अगस्त को ये पत्र एंजलीना का संबोधित करते हुए लिखा और 13 अगस्त को इसे फेसबुक पर शेयर किया था. इसमें वह लिखती हैं,"मैं टूट हुए दिल और बहुत ज्यादा उम्मीद के साथ ये लिख रही हूं कि आप तालिबान से हमारे प्यारे लोगों को बचाइए. पिछले कुछ हफ्ते में तालिबा ने हमारे कई प्रांतों पर कब्जा कर लिया है."
तालिबान का नरसंहार
सहारा करीमी आगे लिखती हैं,"वह हमारे लोगों को नरसंहार कर रहे हैं, उन्होंने कई बच्चों को किडनैप कर लिया, वह अपने लड़ाकों को लड़कियां बेच रहे हैं. वह महिलाओं का मर्डर कर रहे हैं. उनकी आंखे निकला रहे हैं. वे हमारे प्यार कॉमेडियन की हत्या, इतिहासकार कवि, सरकारी संस्कृति और मीडिया के मुखिया की हत्या कर चुके हैं. लोग यहां से भाग रहे हैं."
एंजलीना जोली समेत दुनिया कलाकारों से मांगी मदद
वह आगे लिखती हैं,"एंजलीना हमने आप की आवाज की जरूरत है. मीडिया, सरकारें और दुनिया के मानवतावादी संगठन चुप हैं. तालिबान को कमबैक करने का पावर दे रहे हैं. तालिबान कला पर प्रतिबंध लगाएगा, मैं और अन्य फिल्ममेकर्स उनकी लिस्ट में होंगे. वह महिलाओं के अधिकारों को छीन लेंगे."
बच्चों और औरतों की जिंदगी खतरे में
सहारा करीमी आगे लिखती हैं,"आपने मेरी फिल्म 'हवस, मरयम, आयशा' देखी है. इन दिनों कई हवस, मरयम और आयशा और उनके बच्चे खतरे में हैं."
कौन हैं सराहा करीमी
सहारा करीमी अफगान फिल्म एंड नूरी पिक्चर्स में फिल्म डायरेक्टर जनरल हैं. वह काबुल में रहती हैं और स्लोवाकिया का ब्रातिस्लावा उनका होमटाउन है. वह स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म डायरेक्टर भी हैं उन्होंने स्लोवाकिया से फिक्शन फिल्म डायरेक्टिंग एंड स्क्रिप्ट राइटिंग में पीएच.डी किया हुआ है. उनकी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी इस विषय पर हुई है. वह इंग्लिश, पर्सियन, स्लोवक और चेक भाषाएं काफी अच्छे जानती हैं.
ये भी पढ़ें-