नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में 1990 के बाद का जो दौर रहा, उस पर तीनों खान यानि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान का बोलबाला रहा. इन तीनों खान ने मिलकर हिंदी सिनेमा में हिट फिल्मों की लाइन लगा दी और कमाई के मामले में भी ये तीन कलाकार एक दूसरे को मात देते रहे हैं. लेकिन फिल्म बाहुबली (पार्ट-1 और 2) ने जो ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दी है, उसके बाद से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर बॉलीवुड के असली सुपरस्टार्स खान हैं या 'बाहुबली' प्रभास.
अपने बयानों को लेकर खबरों में रहने वाले कमाल रााशिद खान ने अपने ताजा ट्वीट से इस सवाल को और भी मजबूती ने दी है. केआरके ने ट्वीट किया, सलमान आमिर और शाहरुख़ के होश फ़ाख्ता हैं, उनको समझ नहीं आ रहा है, की हिंदी फ़िल्मों के सूपर स्टार वो हैं, या परभास!
केआरके ने अपने इस ट्वीट में सलमान, आमिर और शाहरुख के स्टारडम पर सवाल खड़े किए हैं. केआरके यहीं नहीं रुके. उन्होंने अगले ट्वीट में हिंदी फिल्मों के निर्देशकों के उपर भी निशाना साधा. केआरके ने लिखा, संजय लीला भंसाली और राजू हीरानी को समझ नहीं आ रहा है की अब फ़िल्म बनाएँगे तो क्या बनायेंगे!''
एक अगले ट्वीट में केआरके ने करन जौहर और रामगोपाल वर्मा को नहीं छोड़ा. उन्होंने लिखा, ''करन जौहर ने राजमौली के साथ सेल्फी शेयर करते हुएे उनको वर्तमान का महान निर्देशक मान लिया है! रामगोपाल वर्मा ने तो हाथ ही खड़े कर दिएे हैं!''
गौरतलब है कि सिनेमाघरों में बाहुलबली 2: द कंक्लुजन को दर्शकों की वाहवाही मिल रही है. इससे पहले साल 2015 में बाहुबली: द बिंगनिंन को भी दशर्कों ने खूब सराहा था.