Kapil Sharma Show Owner: बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कपिल शर्मा को उनकी कॉमेडी के लिए कौन नहीं जानता. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के चलते कपिल शर्मा सुर्खियों में भी छाए रहते हैं. कपिल शर्मा ने शो Comedy Nights with kapil और The Kapil Sharma Show से अपने जीवन में बड़ी शोहरत हासिल की है. कपिल शर्मा लाखों दिलों पर राज करते हैं. क्या आपको पता है कपिल शर्मा जिस शो से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं आखिर उस शो का मालिक कौन है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो के डायरेक्टर भारत कुकरेती हैं और इस शो को कपिल शर्मा होस्ट करते हैं. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को प्रोड्यूस सलमान खान करते हैं. ये शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा प्रसारित किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा शो की शुरुआत 23 अप्रैल 2016 को हुई थी. कपिल शर्मा हर वीक अपने शो में बॉलीवुड की कई सितारों को गेस्ट के रुप में इन्वाइट करते हैं. बॉलीवुड के सितारे कपिल के शो में आकर कई किस्से शेयर करते दिखाई देते हैं.
कपिल शर्मा की जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग और जोक्स का ही कमाल है कि आज तक इस शो को कोई पछाड़ नहीं पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल को एक शो के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं यानी एक वीकेंड के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. कपिल शर्मा शो पिछले कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इस शो को टक्कर देने के लिए कई शो आए लेकिन कपिल के आगे कोई नहीं ठहर सका. शो में कपिल के साथ भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर समेत तमाम एक्टर्स की कॉमेडी धमाल मचा देती हैं. अर्चना पूरन सिंह के बिना भी शो अधूरा लगता है.