नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने धमाकेदार कमाई करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है. 4 जनवरी तक फिल्म 'दंगल' ने कुल 304.38 करोड़ रुपये की कमाई की है. सबसे खास बात यह है कि महज 13 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली यह पहली फिल्म है.


 

इसके साथ ही 'दंगल' ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की लाइफटाइम कमाई का आकड़ा भी पार कर लिया है और ये एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. अब ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 301 करोड़ की कमाई की थी.

इतना ही नहीं यह आमिर खान की लगातार दूसरी फिल्म है जिसने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले फिल्म 'पीके' ने कुल 340.8 करोड़ रूपये की कमाई की थी. 'पीके' की कमाई की बराबरी करने से 'दंगल' को मात्र 36.42 करोड़ रुपये पीछे है.

 



आपको बता दें कि ये फिल्म 14 दिनों बाद भी लगातार अच्छी कमाई कर रही है.


 

फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.

फिल्म को हर तरफ से मिल रही तारीफों से ये साफ है कि एक बार फिर से आमिर खान दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों के दिल को भी जीतने में कामयाब रहे हैं.