Amitabh Bachchan की नातिन होने के बावजूद नव्या ने क्यों नहीं किया बॉलीवुड में डेब्यू? मां श्वेता बच्चन थीं बड़ी वजह
Navya Naveli Nanda Instagram : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने बाकी स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड में कदम क्यों नहीं रखा? ये थी वजह.
Navya Naveli Nanda Bollywood Debut : श्वेता बच्चन बेटी नव्या नवेली नंदा एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसकी इज्जत पूरी फिल्म इंडस्ट्री करती है. हालांकि अमिताभ बच्चन की नातिन होने के बावजूद नव्या न कभी बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में दिखाई दीं और ना ही कभी उन्होंने कभी ये कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती हैं. नव्या उन स्टार किड्स में से एक हैं जिन्होंने शोबिज की दुनिया से अलग दूसरा रास्त चुना.
पर आखिर नव्या ने ऐसा क्यों किया? जब्कि उनकी नानी जया बच्चन, नाना अमिताभ बच्चन, मामू अभिषेक बच्चन, मामी ऐश्वर्या राय हैं. ये सभी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं फिर भी नव्या ने इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा. क्यों? इसका खुलासा कुछ साल पहले नव्या की मां श्वेता बच्चन ने किया था.
ये जानकर आपको झटका लग सकता है कि नव्या ने शोबिज की दुनिया अपनी मां की वजह से नहीं चुनी, क्योंकि उनकी मां श्वेता ने उन्हें बॉलीवुड में आने की परमीशन नहीं दी. इस बात का खुलासा ख़ुद श्वेता ने करण के शो कॉफी विद करण में किया था.
श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ कॉफी विद करण सीज़न 6 में पहुंची थीं . इस दौरान श्वेता ने बताया कि नव्या के बॉलीवुड में ना आने की वजह उनका स्वार्थ है. श्वेता ने कहा, “मैं इंस्टाग्राम पर हूं और मैं अपने भाई को फॉलो करती हूं. मैं जानती हूं कि उसे कितनी नफरत मिलती है. आप एक अभिनेता के रूप में उन्हें पसंद करते हैं या नहीं, लेकिन एक बहन के रूप में मुझे परेशान करेगा.'
View this post on Instagram
'मुझे इस चीज़ से नफरत थी. इसने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी और मैं नहीं चाहती कि मेरे परिवार का एक और मेंबर इस इंडस्ट्री में आए. सबसे पहले तो मुझे नहीं पता कि नव्या का टैलेंट क्या है. सिर्फ इसलिए कि वो एक ऐसे घर से हैं जहां फेमस लोग हैं तो उसके पास भी वही हो जो उसे मिला है.'
आपको बता दें कि नव्या एक बिजनेस वुमेन हैं. वो अपने पापा के साथ बिजनेस संभालती हैं. वहीं बात करें श्वेता के बेटे अगत्स नंदा की तो वो जल्द ही जोया अख्तर की एक सीरीज़ में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ खुशी कपूर और सुहाना ख़ान भी हैं.
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ विवाद पर अब 'रामायण' की 'सीता' ने तोड़ी चुप्पी, दीपिका चिखलिया बोलीं- 'रामायण नहीं है मनोरंजन का साधन'