पाकिस्तान में तबाही पर क्यों चुप है बॉलीवुड... बायकॉट ट्रेंड का डर या फिर कुछ और?
पाकिस्तान का बाढ़ से बुरा हाल है. कई लोगों की जान जा चुकी हैं. ऐसे में पाकिस्तानी कलाकार लोगों से सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Pakistan Flood: पाकिस्तान में इस समय तबाही मची हुई है. पड़ोसी देश पर इस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. लोगों की जिंदगी पूरी तहस नहस हो गई है. बाढ़ की वजह से एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और ये आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. हर कोई पाकिस्तान के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. पाकिस्तान (Pakistani Celebs) के कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए सभी से इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने की अपील कर रहे हैं मगर वह इस मामले में बॉलीवुड से काफी खफा हैं. हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई है. बॉलीवुड सेलेब्स दुनियाभर में कहीं भी किसी भी तरह की आपदा आती है तो एक होकर मदद के लिए आगे आते हैं मगर पाकिस्तान में आई बाढ़ पर मदद के लिए उनका हाथ ना बढ़ाना काफी खल रहा है. क्या इस चुप्पी के पीछे की वजह बायकॉट ट्रेंड है?
बॉलीवुड सेलेब्स इस समय अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से परेशान हैं. कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है. हर फिल्म के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर उस फिल्म के बहिष्कार की मांग उठ जाती है. जो आज के टाइम में उसके बुरी तरह फुस्स होने के पीछे की वजह बना हुआ है. फिल्म को बायकॉट करने के पीछे की मांग हर बार कुछ और होती है. जैसे आमिर खान के लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग उनका कई साल पुराना बयान था. वहीं विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की बात करें तो उससे करण जौहर का जुड़ा होना ही बहिष्कार की मांग होन के लिए काफी था. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स किसी भी तरह के बयान देने से बच रहे हैं. वह किसी भी ऐसे मुद्दे पर अपनी राय नहीं रखना चाह रहे हैं जिसका असर आने वाले समय में उनकी फिल्म को भुगतना पड़े.
एबीपी के एंटरटेनमेंट पत्रकार अमित भाटिया ने बॉलीवुड की इस मामले पर चुप्पी पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा- अभी फिलहाल देश में जो सेंटीमेंट चल रहा है उसमें अगर बॉलीवुड पाकिस्तान के सपोर्ट में कुछ कहेगा तो वो ट्रोल हो जाएगा. कोई नॉर्मल इंसान भी अगर पाकिस्तान की हालत पर सोशल मीडिया पर उनकी मदद के लिए कह रहा है तो उसे ट्रोल किया जा रहा है. फिलहाल बॉलीवुड बहुत ही बुरी स्थिति से गुजर रहा है. पाकिस्तान को सपोर्ट ना करके भी वो बायकॉट का सामना कर रहा है. फिल्में नहीं चल रही हैं. कहीं ना कहीं देश में इस समय राष्ट्रवादी माहौल है और जो भी पाकिस्तान के एंटी कहता है तो उसकी तारीफ की जाती है और जो सपोर्ट करता है उसे ट्रोल किया जाता है.
बॉलीवुड की पहले से स्थिति है खराब
उन्होंने आगे कहा- जो बॉलीवुड पहले से खराब स्थिति में है वो पाकिस्तान का सपोर्ट करेगा हो बहुत बुरा हाल हो जाएगा. बॉलीवुड अभी कुछ भी बोलना अफोर्ड नहीं कर सकता है. वहीं इस समय कोई भी सेलेब कुछ भी बोल रहा है उसे उसके लिए ट्रोल कर दिया जा रहा है. फिर चाहे रणबीर कपूर हो. उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर मजाक में कुछ कहा तो उन्हें ट्रोल कर दिया गया. माहौल बहुत टॉक्सिक हो गया है. पाकिस्तान के नाम पर कुछ भी बोलने का बॉलीवुड रिस्क नहीं ले सकता है. मानवता आप चाह कर भी नहीं दिखा सकते हैं इस समय.
बॉलीवुड बच रहा है रिस्क लेने से
एक सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट ने हमसे बातचीत में कहा- जिस तरह से इस समय बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, बिजनेस नहीं हो पा रहा है. उस वजह से हर कोई परेशान है.इस समय कोई भी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिस्क नहीं लेना चाहता है.अगर वो कुछ बोले तो इसका असर उनकी फिल्मों या बॉक्स ऑफिस पर हो. इस समय बॉलीवुड फूंक-फूंककर कदम रख रहा है. अभी कोई भी सेलेब ज्यादा बात नहीं कर रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर कर रहा है कोई भी किसी परेशानी के बारे में पोस्ट नहीं कर रहा है. जिन फिल्मों से उम्मीदें थीं वो नहीं चल पा रही हैं तो हर कोई बहुत सोच रहा है.वह कुछ ऐसा नहीं कहना चाहते कि वह लोगों के गुस्से के शिकार बनें. बॉलीवुड इस समय अपने बिजनेस को लेकर बहुत परेशान है. जब भी पाकिस्तान के सपोर्ट में कोई भी कुछ बोलता है तो लोगों की भावानाएं आहत हो जाती हैं. इस फेज में लोगों की भावनाएं आहत पहुंचाने का बॉलीवुड रिस्क नहीं लेने को तैयार है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उठाए सवाल
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात ने बॉलीवुड के उनके देश में आई बाढ़ पर मदद के लिए आगे ना आने पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. महविश से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'बॉलीवुड फर्टिनिटी की चुप्पी कानों को चुभने वाली है. बॉलीवुड सेलेब्स के लिए यह दिखाने का इससे बेहतर समय नहीं है कि वह राष्ट्रवादी राजनीति से ऊपर उठ सकते हैं और पाकिस्तान में अपने प्रशंसकों की परवाह कर सकते हैं. हम आहत हो रहे हैं.' महविश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक बॉलीवुड में से किसी ने भी मदद की अपील नहीं की है.
कई पाकिस्तानी कलाकार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके मदद की गुहार लगा रहे हैं. इतना ही नहीं दूसरे मुल्क के कई लोग पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आए हैं. फिलीस्तीनी-अमेरिकी मॉडल बेला हदीद ने हाल ही में पाकिस्तान में बाढ़ग्रस्त सड़कों पर स्कूल के बच्चों को ले जाते हुए एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लोगों से पाकिस्तान की मदद करने की अपील की थी.
बॉलीवुड पहले भी हुआ है टारगेट
बॉलीवुड सेलेब्स पहले भी पाकिस्तान को लेकर टारगेट हो चुके हैं. कई बार सेलेब्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को लेकर कई बार शाहरुख खान ट्रोल हो चुके हैं. कुछ सालों पहले ऐसी अफवाह वायरल हुई थी कि शाहरुख ने पाकिस्तान की मदद की थी मगर बाद में ये खबर झूठ निकली थी. शाहरुख के अलावा भी कई सेलेब्स पाकिस्तान को लेकर बोलने पर ट्रोल हो चुके हैं. ऐसे में सेलेब्स इस बारे में बोलने से बचते हैं.
बॉलीवुड हर मुद्दे पर रखता है अपनी राय
बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स हर मुद्दे पर अपन राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. इतना ही नहीं दुनियाभर में कुछ भी हो वह लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. यूक्रेन और रूस के बीच हुए युद्ध पर भी बॉलीवुड सेलेब्स ने वहां के लोगों को लेकर चिंता जताई थी. सोनू सूद से लेकर जावेद अख्तर, प्रियंका चोपड़ा सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर हमला कर लिया था तब बॉलीवुड सेलेब्स ने वहां की स्थिति पर चिंता जताई थी. सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स ने दुख जाहिर किया था.
ये भी पढ़ें: Malti Marie Adorable Pic: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई माल्ती की प्यारी झलक, अपनी बेटी के साथ इस अंदाज में खेलती दिखीं