Kangana Ranaut Slapped Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का थप्पड़ कांड चर्चा में है. एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ रसीद कर दिया. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कंगना रनौत को महिला सिपाही ने थप्पड़ क्यों मारा. कंगना थप्पड़ जड़ने के बाद महिला सिपाही ने खुद सारी सच्चाई बता दी है.
कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. कंगना को थप्पड़ मारने के बाद भी कुलविंदर कौर काफी गुस्से में दिखाई दी. उस घटना का एक वीडियो समाचार एजेंसी IANS ने अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट किया है. इसमें महिला सिपाही कह रही है कि, ''किसान आंदोलन के समय इसने बयान दिया था न कि 100-100 रुपये लेकर बैठी है. ये बैठी थी वहां पर ? मेरी मां वहां बैठी थी, जब उसने बयान दिया था.''
सस्पेंड हुई महिला सिपाही
कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने के बाद एयरपोर्ट पर ही महिला सिपाही काफी गुस्से में नजर आईं. एयरपोर्ट पर कंगना को देखते ही उसने थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने कुलविंदर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में CISF की महिला गार्ड के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है. सीआईएसएफ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दिए गए है.
थप्पड़ कांड के बाद क्या बोलीं कंगना ?
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत का बयान भी सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो लगाया है. इसमें वे कह रही है कि मुझे बहुत सारे फोन कॉल्स मेरे शुभचिंतकों के आ रहे हैं. सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं सेफ हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. मैं वहां सिक्योरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी.
कंगना ने वीडियो में आगे कहा कि, ''मुझे थप्पड़ मारने वाली महिला CISF की गार्ड है. जब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे.''
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने से लेकर CISF गार्ड के सस्पेंड होने तक, जानें मामले में अब तक क्या-क्या हुआ