A R Rahman Religion: म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने शादी के 29 साल बाद तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. ए आर रहमान पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. ए आर रहमान हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने 1980s में मुस्लिम धर्म अपनाया था. उनका जन्म हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था.
2000 में BBC टॉक शो में उन्होंने बताया था कि आखिर उन्होंने मुस्लिम धर्म क्यों अपनाया था. ए आर रहमान ने बताया था कि एक सूफी थे जिन्होंने उनके पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज किया था. ए आर रहमान के पिता कैंसर से लड़ रहे थे. जब बाद में जब वो और उनका परिवार 7-8 साल बाद उस सूफी से मिले, तो उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया.
क्यों अपनाया मुस्लिम धर्म?
ए आर रहमान ने बताया- एक सूफी थे जो मेरे पिता का उनके अंतिम दिनों में इलाज कर रहे थे. हम बाद में 7-8 साल बाद उनसे मिले. तब हमने दूसरा आध्यात्मिक मार्ग अपनाया जिससे हमें शांति मिली.
नसरीन मुन्नी कबीर की AR. Rahman: The Spirit of Music में ए आर रहमान ने बताया- मेरी मां हिंदू धर्म फॉलो करती थीं. उनका हमेशा से ही आध्यात्मिकता की ओर झुकाव था. हबीबुल्लाह रोड के जिस घर में हम बड़े हुए उसकी दीवारों पर हिंदू धार्मिक चित्र थे. वहां मदर मैरी की एक तस्वीर भी थी जिसमें वो Jesus को अपनी बाहों में थामे हुए थीं और मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों की एक तस्वीर भी थी.
बता दें कि ए आर रहमान का पहले नाम दिलीप कुमार था. अपने नाम बदले के बारे में उन्होंने बताया था- सच ये था कि मुझे कभी अपना नाम पसंद नहीं था. ग्रेट एक्टर दिलीप कुमार का कोई अपमान नहीं, लेकिन मैंने खुद की जैसी छवि देखी हुई थी वो नाम उससे मैच नहीं करता था.
म्यूजिशियन को ऐसे मिला था मुस्लिम नाम
ए आर रहमान ने बताया था कि उन्हें ए आर रहमान नाम एक हिंदू एस्ट्रोलॉजर से मिला था. उनके धर्म परिवर्तन से पहले उनका परिवार उनकी छोटी बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास गया था, वे उसकी शादी करवाना चाहते थे. उस समय जब रहमान ने अपना नाम बदलने के बारे में पूछा तो एस्ट्रोलॉजर ने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सजेस्ट किया. ए आर रहमान ने कहा, "उन्होंने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सजेस्ट किए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई भी नाम ठीक रहेगा. मुझे रहमान नाम पसंद आ गया. एक हिंदू ज्योतिषी थे जिन्होंने मुझे मेरा मुस्लिम नाम दिया था.