कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? जानें इस सवाल पर फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा...
मुंबई: जहां एक ओर दर्शक आने वाली फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं निर्देशक एस राजमौली का कहना है कि भले ही फिल्म का दूसरा हिस्सा सामने आ जाए. लेकिन बाहुबली की दुनिया कॉमिक्स, नॉवेल, वर्चुअल रियलिटी फिल्मों जैसे दूसरे माध्यम से हमेशा कायम रहेगी.
दूसरे माध्यमों के जरिए बाहुबली की दुनिया जारी रखेंगे: निर्देशक
करण जौहर, प्रभास, राणा दग्गुबाती जैसे सितारों के साथ ट्रेलर लांच के मौके पर निर्देशक राजमौली उपस्थित हुए. उन्होंने कहा, "हम कॉमिक्स, नॉवेल, वर्चुअल रियलिटी फिल्मों जैसे विभिन्न माध्यमों के जरिए 'बाहुबली' की दुनिया जारी रखेंगे, जिससे दर्शक कहानी का आनंद ले सकें."
फिल्म को सही ढंग से पेश करने को लेकर दवाब था: राजमौली
हालांकि, फिल्म का दूसरा भाग पहले की फिल्म का सीक्वल नहीं, बल्कि कहानी के अंत का विस्तार है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि सोशल मीडिया पर ट्रॉल है, बड़ी संख्या में सवाल किए जा रहे हैं कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस बारे में पूछे जाने पर निर्देशक ने कहा कि इससे आगामी फिल्म को सही ढंग से पेश करने को लेकर दवाब था.
बाहुबली : द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज होगी
राजमौली ने कहा, "मेरा मानना है कि अपनी फिल्म पर मिलने वाले ट्रॉल की संख्या सीधे दर्शकों की संख्या के अनुपात में हैं, जो फिल्मों से प्रभावित हैं. लोग बात कर रहे हैं और आगामी फिल्म की रिलीज के इंतजार में हैं, इसका अर्थ है कि वे इससे प्रभावित हैं." 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज होगी.