बॉलीवुड (Bollywood) की ‘ट्रेजडी क्वीन’ मीना कुमारी (Meena Kumari) हिंदी सिनेमा का वो सितारा हैं जिसने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है. मीना कुमारी (Meena Kumari) ने हिंदी सिनेमा पर अपनी कभी न मिटाए जा सकने वाली छाप छोड़ रखी है. मीना कुमारी (Meena Kumari) को ऐसे ही ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से नहीं जाना जाता था. अपने शानदार अभिनय और बेमिसाल डांस के जरिए उन्होने लोगो के दिलों में खास जगह बनाई थी. एक वक्त था जब लोग मीना कुमारी की एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते थे.


मीना कुमारी (Meena Kumari) ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े कलाकार, निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया है. अपने अभिनय और खूबसूरती के सभी के दिलों पर राज करने वालीं मीना कुमारी (Meena Kumari) के किस्से तो बहुत से लोगों ने सुने होंगे, लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे कि मीना कुमारी शूटिंग के वक्त हमेशा अपना बायां हाथ छुपा कर रखती थी.


मीना कुमारी (Meena Kumari) को लेकर खुसाला करते हुए कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि  21 मई 1951 को मीना कुमारी (Meena Kumari) महाबालेश्वर से मुंबई वापस लौट रही थी तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था, एक्सीडेंट के दौरान मीना कुमारी को गहरी चोट लगी थी और उनके बाएं हाथ की उंगली भी टूट गई थी. इतना ही नहीं इस चोट के कारण मीना कुमारी के इस अंगुल का आकार भी गोल हो गया था.






उस दिन के बाद से ही मीना कुमारी शूटिंग के दौरान हमेशा अपना बायां हाथ छुपा कर रखती थीं, हालांकि ऐसा करने के लिए निर्देशक हमेशा उन्हें मना करते थे. बावजूद इसके मीना कुमारी ने आज तक पर्दे पर अपनी ये उंगली नहीं दिखाई.


जब Meena Kumari के निधन पर 'मुबारक हो, अब कभी मत आना बोली थीं' Nargis, ये थी वजह


Untold Story: Govinda के ही नक्शे-कदम पर चले हैं Krushna Abhishek, इस काम में मामा-भांजे की रही है एक जैसी सोच