Indian Idol Season 12: बेक्र के बाद क्यों नहीं लौटे 'इंडियल आइडल 12' में Vishal Dadlani, किया खुलासा
Indian Idol Season 12: म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने खुलासा किया है कि जून में ब्रेक लेने के बाद वो क्यों इंडियन आइडल 12 में नहीं लौटे.

Indian Idol Season 12: म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, जिन्हें आखिरी बार इंडियन आइडल 12 में जज के रूप में देखा गया था, उन्होंने ये खुलासा किया है कि जून में ब्रेक लेने के बाद वो म्यूजिक रियलिटी शो में वापस क्यों नहीं आए. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मुंबई में लगाई गईं पाबंदियों के बाद विशाल ने इंडियन आइडल 12 से ब्रेक लिया था और इसी दौरान वह लोनावाला में अपने माता-पिता के साथ वक्त गुजार रहे थे. वही जब इंडियन आइडल 12 की शूटिंग के लिए सेट को मुंबई से दमन में शिफ्ट किया गया तो उन्होंने इसे छोड़ दिया, लेकिन जब फिनाले के वक्त इसका सेट मुंबई में लगाया गया तो विशाल ने इस शो में हिस्सा लिया था. लेकिन सिर्फ एक ऑडियंस के तौर पर जज के तौर पर नहीं और उन्होंने शो के प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ाया.
वापस ना लौटने का कारण बताते हुए विशाल ने कहा कि निर्माताओं के लिए उन्हें शो में वापस लाना 'आर्थिक रूप से संभव' नहीं था क्योंकि वह 'महंगे' हैं. बता दें कि उनकी जगह संगीतकार अनु मलिक को जज बनाया गया था. विशाल ने बताया कि, 'मैं कुछ महीनों के लिए शो से अलग हुआ था, इसलिए उन्हें मेरी जगह कोई नया जज लाना था. यह शो एक निश्चित दौरे पर चल रहा है और यह आर्थिक मोर्चे पर मेरे लिए ठीक नहीं है और इसलिए शो में मुझे वापस लाने का कोई मतलब नहीं बनता है. मैं एक जज के रूप में महंगा हूं और इसलिए मुझे शो में वापस लाने का सवाल ही नहीं उठता.
इसी के साथ आपको बता दे कि अब विशाल ददलानी रियलिटी शो सा रे गा मा पा में बतौर जज की भूमिका में नजर आएंगे. विशाल ने कहा, 'मैं किसी शो को जज कर रहा हूं या नहीं, आप मुझे कहीं भी रख सकते हैं और मैं खुश रहने का रास्ता ढूंढ लूंगा. संगीत हमारे ब्रह्मांड का केंद्र है और चाहे मैं व्यक्तिगत कारणों से किसी शो से दूर जाऊं या किसी नए शो को जज करना शुरू करूं, मुख्य विचार या फोकस युवा संगीतकारों की मदद करना और उन्हें बढ़ावा देना और उन्हें एक मंच देना है.' वही इंडियन आइडल का फाइनल एपिशोड 15 अगस्त को हुआ था. शो की टीआरपी 3.7 रहने के बाद शो की टीम ने जश्न मनाया और एक पार्टी की, जिसमें विशाल ददलानी के साथ जज सोनू कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण मौजूद रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

