Akshay Kumar And Suneel Shetty Trivia: फिल्म निर्देशक राजीव राय (Rajiv Rai) की फिल्म मोहरा (Mohra) साल 1994 की बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी. मोहरा उस साल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी रही थी. फिल्म में सबके काम की जमकर तारीफ हुई थी. इसके साथ फिल्म के गाने (Songs) भी बहुत मशहूर हुए. हालांकि फिल्म की कास्टिंग को लेकर राजीव राय के पिता नाखुश थे. आइए जानते हैं क्यों संतुष्ट नहीं थे गुलशन राय (Gulshan Rai).


क्यों नाखुश थे गुलशन राय


जब फिल्म मोहरा के लिए राजीव राय ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को कास्ट किया तो उनके पिता दिग्गज फिल्मकार गुलशन राय नए कलाकारों के साथ फिल्म बनाने को लेकर चिंतित थे. हालांकि फिल्म के लेखक शब्बीर बॉक्सवाला ने राजीव राय को सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के नाम के लिए राजी कर लिया था.


इसके बाद राजीव राय ने अपने पिता से कहा कि वो एक एक्शन फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें ऐसे ही कलाकारों की जरूरत है. इसके बाद इन्हीं कलाकारों के साथ फिल्म बनी.


फिल्म मोहरा (Mohra) से पहले राजीव राय (Rajiv Rai) को विश्वात्मा (Vishwatma) से काफी नुकसान हुआ था. इसी के बाद राजीव राय ने इस बात का फैसला किया था कि अब वो बहुत कम बजट की फिल्म बनाएंगे.


मोहरा को बनाने में 4 करोड़ की लागत आई थी. इस फिल्म ने 23 करोड़ की बंपर कमाई कर राजीव राय को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म की सफलता के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के करियर ने तेजी के साथ रफ्तार पकड़ी थी.


ये भी पढ़ें-


Brahmastra: ब्रह्मास्त्र की शानदार कमाई पर आया आलिया भट्ट का रिएक्शन, लोगों का किया शुक्रिया अदा


Brahmastra से थिएटरों को हुआ 800 करोड़ का नुकसान! विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर साधा निशाना