Divya Khosla Kumar Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 'कुमार' हटा लिया है तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. ज्यादातर लोगों को लगता है कि एक्ट्रेस भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं इसलिए उनका सरनेम भी हटा ली हैं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आ रहा है तो आपको इसकी सच्चाई सबसे पहले जान लेनी चाहिए.
फिटनेस और खूबसूरती में यंग टीनएजर्स को मात देने वाली दिव्या खोसला ने अपने पूरे नाम से कुमार हटा लिया है. जिन लोगों को भूषण कुमार और दिव्या खोसला की जोड़ी पसंद थी उन्हें ये देखकर अच्छा नहीं लगा और वो जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया? तो चलिए आपको इसके बारे में सच्चाई बताते हैं.
दिव्या खोसला ने क्यों हटाया 'कुमार'?
दिव्या खोसला पहले अपना नाम 'Divya Khosla Kumar' लिखती थीं लेकिन अब उनके इंस्टाग्राम पर Divya Khossla लिखकर आ रहा है. उन्होंने अपने सरनेम खोसला में एक एस भी एड किया है. दिव्या खोसला ने अपने सरनेम की स्पेलिंग में एस एड करने और कुमार हटाने की वजह एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज को बताया है. प्रवक्ता के अनुसार, दिव्या खोसला ने ऐसा ज्योतिष के कहने पर ऐसा किया है.
दिव्या खोसला ने साल 2005 में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटा रुहान है. दिव्या अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. पर्सनल लाइफ के साथ-साथ दिव्या ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी बैलेंस किया हुआ है. ऐसा बताया गया है कि दिव्या का ज्योतिष में विश्वास है और उन्होंने इसी के तहत अपने नाम में बदलाव किया है.
जानकारी के लिए बता दें, दिव्या खोसला की आने वाली फिल्म हीरो-हीरोइन है जो तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या जल्द ही अपनी एक और फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाली हैं. बताया गया है कि उस फिल्म में भी उनका नाम दिव्या खोसला ही होगा. गौरतलब है कि यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, सत्यमेव जयते, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा दिव्या खोसला ने सनम रे और यारियां जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. 90's में दिव्या ने म्यूजिक एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिल्मों में आज भी एक्टिव हैं.