Kangana Ranaut On Boycott Trend: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति मुद्दों पर कंगना खुलकर अपनी राय पेश करती हैं. उनकी इस बेबाकी के चलते कई बार उनकी दूसरे कलाकारों के साथ बहस भी हो जाती है. एबीपी माझा के कार्यक्रम में जब कंगना से पूछा गया कि वह करण जौहर से पंगा क्यों लेती हैं तो बॉलीवुड क्वीन ने कहा कि मैं सिस्टम के खिलाफ बात करती हूं.
कंगना रनौत से नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल खड़े करती दिखाई देती हैं. इस सवाल पर कि वे जावेद अख्तर, उद्धव ठाकरे और करण जौहर के खिलाफ क्यों बोलती हैं, तो कंगना ने जवाब दिया कि मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बोलती, मैं सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं. वहीं बॉलीवुड में बॉयकट ट्रेंड से फिल्मों को कितना फायदा या कितना नुकसान होता है इसपर कंगना ने कहा कि देश की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और सोशल मीडिया पर उसके मुकाबले बहुत कम लोग है तो मुझे नहीं लगता कि इसका कोई खास असर पड़ता है.
'सेकंड क्लास सिटीजन की तरह ट्रीट किया जाता है'
करण जौहर के खिलाफ बोलने के सवाल पर 'धाकड़' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किसी व्यक्ति विशेष के नहीं मैं सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं, एक सिस्टम है जो कि एक प्रीविलेज लॉट को प्रदर्शित करता है. जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो मुझे इंग्लिश नहीं आती थी तो उसका मजाक बनाया गया'. उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह के बैकग्राउंड से मैं आती हूं जो कि फिल्मी नहीं है, फिल्मी बैकग्राउंड न होने का मतलब यह नहीं कि आपका बैकग्राउंड ही नहीं है, लोगों को सेकंड क्लास सिटीजन की तरह ट्रीट किया जाता है. मेरे जैसे कई लोग इस लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हैं'.
बॉलीवुड में बॉयकट ट्रेंड को लेकर क्या बोलीं कंगना?
कंगना ने आगे बॉलीवुड में बॉयकट ट्रेंड को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, देश की आबादी बहुत ज्यादा है और सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. बॉयकट करने वालों की संख्या बहुत छोटी होती है तो मुझे नहीं लगता कि ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड का कोई असर होता है. लेकिन मेरा कहना ये है कि क्यों किसी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाए, ऐसा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott Season 2: मिल गई पहली फाइनल कंटेस्टेंट, कंगना रनौत के शो में मचा चुकी है हंगामा