कम्पटीशन की वजह से Netflix ने अपने प्लॉन रेट्स में की कटौती, जानें अब कितने में मिल रहा है सब्सक्रिप्शन
नेटफ्लिक्स अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए अपनी सब्सक्रिप्शन कीमतों में कमी लेकर आ रहा है, जो दर्शकों के लिए खुशी की बात है.
What are the new subscription rates for Netflix?:अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन की कीमतों में सबसे कम प्लान के साथ कटौती की है, जो अब199 रुपये के मुकाबले 149 रुपये में उपलब्ध है. केवल-मोबाइल यूजर्स के लिए प्लॉन की कीमत 199 रुपये से घटाकर 149 रुपये कर दी गई है. अब यूजर्स अपने मोबाइल और टैबलेट पर नेटफ्लिक्स कंटेंट को 480p वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ देख पाएंगे. इसके अलावा बेसिक प्लॉन की कीमत 499 रुपये से घटाकर 199 रुपये कर दी गई है. इस प्लॉन में भी, वीडियो 480p रिज़ॉल्यूशन पर उपलब्ध होगा, लेकिन उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर, मोबाइल और टीवी पर भी अपने पसंदीदा शो और मूवी देख सकेंगे.
एक महीने पहले 649 रुपये की लागत वाले स्टेंडर्ड प्लॉन की कीमत अब 499 रुपये होगी. इस योजना में, यूज़र्स को 1080p वीडियो रिज़ॉल्यूशन मिलेगा जो सभी उपकरणों पर देखने में सक्षम होंगे. मोबाइल-ओनली और बेसिक प्लान के अलावा, जहां एक ही समय में सिर्फ एक डिवाइस नेटफ्लिक्स देख पाएंगे. स्टैंडर्ड प्लान सब्सक्राइबर एक ही समय में दो अलग-अलग डिवाइस पर देख पाएंगे. टॉप-एंड प्रीमियम प्लान, जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति माह के बजाय 649 रुपये होगी, उपयोगकर्ताओं को 4K + HDR रिज़ॉल्यूशन पर सामग्री देखने की अनुमति देगा. इस प्लान में चार अलग-अलग डिवाइस एक साथ देख सकेंगे.
How do these subscription rates stack up against other video streaming platforms?: नेटफ्लिक्स की सदस्यता कीमतों में कमी अमेज़न प्राइम करीब आ गई है, जिससे भारत में इसकी सब्सक्रिप्शन प्लॉन की दर बढ़ रही है. सालाना पैकेज पर Amazon Prime की कीमत 500 रुपये ज्यादा होगी यानी 1,499 रुपये. मासिक पैक पर, अमेज़न प्राइम की कीमत 129 रुपये के बजाय 179 रुपये होगी, जबकि तिमाही पैक की कीमत पहले के 329 रुपये के मुकाबले 459 रुपये होगी. हालांकि, अमेज़न के प्राइम सब्सक्रिप्शन में वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के अलावा शॉपिंग बेनिफिट्स और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. वहीं, डिज़्नी+हॉटस्टार ने 1 सितंबर से नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किए हैं, जिसमें एक साल में सबसे सस्ता 499 रुपये का प्लान है. दो अन्य प्लान 899 रुपये और 1,499 रुपये एक साल के लिए उपयोगकर्ताओं को ज्यादा उपकरणों के साथ हाई क्वालिटी वाले वीडियो की अनुमति देते हैं.
यह भी पढ़ेंः