सोशल मीडिया पर आखिर किस वजह से ट्रेंड कर रहा 'बायकॉट दबंग 3'
यूजर्स ने दावा किया कि 'हुड हुड दबंग' गाने में एक साधु भगवा कपड़ों में गिटार बजाकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ है और इससे छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की बात कही है.
![सोशल मीडिया पर आखिर किस वजह से ट्रेंड कर रहा 'बायकॉट दबंग 3' Why is Boycott Dabangg 3 trending on social media सोशल मीडिया पर आखिर किस वजह से ट्रेंड कर रहा 'बायकॉट दबंग 3'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/30052732/dabbangg-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक ग्रूप ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में कथित तौर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है, जिसके बाद से ट्विटर पर हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा.
यूजर्स ने दावा किया कि 'हुड हुड दबंग' गाने में एक साधु भगवा कपड़ों में गिटार बजाकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ है और इससे छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की बात कही है.
ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से ही लोग इस बारे में अपना गुस्सा प्रकट करते हुए ट्वीट कर फिल्म के बहिष्कार की बात कह रहे हैं. इसी के चलते ट्विटर पर हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा है.
एक यूजर ने लिखा, "हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' फिल्म में नदी किनारे आपत्तिजनक तरीके से संतों को सलमान खान के साथ डांस करते हुए दर्शाया गया है. जिनमें से कुछ पश्चिमी तरीके से गिटार बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं."
Hindu Sadhus are shown dancing with @BeingSalmanKhan in Dabang3. Will the maker of this film ever dare to show priests for other religions Dance on Bollywood songs? Why to disrespect Hindus for your films Salman?#BoycottDabang3 Salman to apologize.@RashtrvadiHindu @Av_ADH pic.twitter.com/UM3b73ksB2
— Milind Dharmadhikari ® (@Milind_MMD) November 26, 2019
एक यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड जान बूझकर यह सारी हरकतें सिर्फ नाम और धन के लिए करता है. उन्हें लोगों की धार्मिक आस्था की कोई चिंता नहीं है. हमें कुछ ऐसा करना होगा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़े. इसलिए, हैश टैग बायकाट दबंग 3."
एक अन्य ने लिखा, "हमें अपने साधु और महाऋषियों पर गर्व है, जिन्होंने हमें कई अविष्कार दिए, जिसका आज दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे महान साधुओं का अपमान करना हमारी संस्कृति का अपमान करने जैसा है."
इस मामले पर अभी तक अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
यहां पढे़ं
रैपर बादशाह ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- सिंगिग की वजह से गर्लफ्रेंड ने कर लिया था ब्रेकअप
कानूनी पचड़े में फंसी कंगना की 'थलाइवी', जयललीता की भतीजी ने लगाया छवि खराब करने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)