विजय देवरकोंडा की Liger में काम करने से जहान्वी कपूर ने क्यों किया था इनकार? जानें क्या है सच्चाई
Janhvi Kapoor Reject Liger: श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर एक बड़ी स्टार हैं. उन्होंने काफी कम वक्त में खुद को साबित किया है. 25 अगस्त को रिलीज होने वाली लाइगर के लिये फिल्म निर्देशक की वो पहली पसंद वही थीं.
Janhvi Kapoor Reject Liger: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) फिल्म लाइगर से हिंदी फिल्म जगत में एंट्री करने जा रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) के कंधों पर है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी जलवा बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि लाइगर के लिए अनन्या नहीं बल्कि जहान्वी कपूर मेकर्स की पहली पसंद थीं.
जहान्वी कपूर का इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के जिस रोल में अनन्या पांडे दिखेंगी उस किरदार के लिये निर्देशक पुरी जगन्नाथ की पहली पसंद जहान्वी कपूर ही थीं, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते जान्हवी ने फिल्म करने से मना कर दिया. उनके इनकार करने के बाद ये फिल्म अनन्या पांडे के खाते में चली गयी.
फिल्म में दिखेंगे माइक टाइसन
इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इस फिल्म के जरिये माइक टाइसन भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में उनका एक बहुत खास रोल होगा. माइक टाइसन के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेलर हुआ रिलीज़
बीते रोज़ ही लाइगरा का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया. ट्रेलर में विजय का लुक लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है. फिल्म के एक गाने अकड़ी पकड़ी को 11 जुलाई को रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही ये गाना दर्शकों की जबान पर छा गया. गाने में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की केमिस्ट्री शानदार है.
लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा (Sports Drama) है. फिल्म को हिंदी तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ समेत पूरी पांच भाषाओं मे दर्शकों के सामने 25 अगस्त 2022 को पेश किया जाएगा. अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.
लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan कितने पढ़ें लिखे हैं? जानें
जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल