फिल्म परदेस (Pardes) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary)अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलो दिमाग पर छा गई थीं. उनकी खूबसूरत स्माइल और सुंदर आंखों ने फैंस को दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के बाद वो रातों-रात स्टार बन गईं थी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाली रही, महिमा ने न सिर्फ दो मिसकैरिज का दर्द सहा बल्कि बॉबी मुखर्जी (Bobby Mukherjee) से उनकी शादी भी टूट गई. महिमा चौधरी ने कुछ समय पहले अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की.
महिमा चौधरी ने साल 2006 में कोलकाता के आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की. बॉबी पहले से तलाकशुदा थे. 2007 में उनकी बेटी अरियाना का जन्म हुआ. लेकिन इसके बाद दोनों का रिश्ता खराब होने लगा. उनका दो बार मिसकैरिज भी हुआ. इंटरव्यू के दौरान महिमा ने बताया कि "मैं एक और बच्चे की भी उम्मीद कर रही थी और मेरा मिसकैरेज हो गया. इसके बाद मुझे दूसरी बार भी मिसकैरिज से गुजरना पड़ा, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां खुश नहीं थी. जब भी मुझे कहीं बाहर जाना होता था तो मैं अपनी बेटी को मां के पास छोड़कर जाती थी."
महिमा ने बताया कि जब वो अपनी जिन्दगी के इस मुश्किल दौर से गुजर रही थीं तो उनके पति बॉबी ने उनके साथ रहने की जहमत तक नहीं उठाई. लेकिन उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया. महिमा की मां ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, 'मैंने तुम्हें संघर्ष करते देखा, मैंने तुम्हें ऊपर और नीचे देखा, और तुम खुद को क्यों मार रहे हो? अगर तुम्हे यहां अच्छा लगता है तो इससे आपको अच्छा महसूस होगा.'
इसके बाद महिमा अपने पति से अलग रहने लगी, साल 2013 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. महिमा अपनी बेटी अरियाना के अकेले परवरिश कर रही हैं. दोनों की अक्सर एकसाथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-