Farhan Akhtar Life Facts: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर एक मशहूर सिंगर और डायरेक्टर भी हैं. फरहान 9 जनवरी को अपना बर्थडे मना रहे हैं. फरहान अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के बेटे हैं. जावेद अख्तर ने दो शादियां की हैं. जावेद अख्तर की पहली पत्नी का नाम हनी ईरानी है और फरहान उन्हीं के बेटे हैं. वे अपनी दूसरी मां शबाना आजमी के भी बेहद करीब हैं. फरहान अख्तर ने साल 1991 की फिल्म 'लम्हे' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें असल मायने में पहचान साल 2001 की फिल्म 'दिल चाहता है' से मिली. 


2 साल तक घर पर बैठे थे फरहान 
2001 की फिल्म 'दिल चाहता है' कल्ट क्लासिक मानी जाती है. इस फिल्म को देखना लोग आज भी पसंद करते हैं. फरहान अख्तर कॉलेज खत्म होने के बाद 2 साल तक घर पर ही बैठे रहे थे. वे बस घर पर रहकर टाइम पास किया करते थे और फिल्में देखा करते थे. उनकी रोज की इस आदत को देखकर उनकी मां परेशान हो गईं और आखिरकार उन्होंने उन्हें घर से निकालने की धमकी दे डाली. मां की धमकी को सुन फरहान थोड़े सीरियस हुए और उन्होंने 'दिल चाहता है' जैसी क्लासिक फिल्म का निर्माण किया. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फरहान अख्तर ने 2008 की फिल्म 'रॉक ऑन' से की थी. इसके बाद फरहान भाग मिल्खा भाग, कार्तिक कॉलिंग कॉलिंग, लक बाई चांस और स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में नजर आए. 






शिबानी दांडेकर से की है दूसरी शादी 
पर्सनल लाइफ की बात करें तो फरहान अख्तर ने भी दो शादियां की हैं. फरहान ने पहली शादी अधुना भबानी से की थी, जिनसे उन्हें शाक्या और अकीरा नाम के दो बच्चे हैं. फरहान और अधुना की मुलाकात 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी. हालांकि साल 2017 में फरहान और अधुना ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. अधुना से तलाक लेने के बाद फरहान अख्तर ने शिवानी दांडेकर से दूसरी शादी रचाई. 


ये भी पढ़ें:


सोमी अली के सपोर्ट में उतरा ये एक्टर! EX गर्लफ्रेंड ने लगाए सलमान खान पर गंभीर आरोप