Nora Fatehi Filed Case Against Jacqueline Fernandez: नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने दिल्ली (Delhi) की एक कोर्ट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि जैकलीन ने "नोरा के करियर को बर्बाद करने के लिए" बयान दिये थे. बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा और जैकलीन दोनों से ईडी ने पूछताछ की है. चलिए प्वाइंटर्स में जानते हैं नोरा ने जैकलीन के खिलाफ केस क्यों किया.


नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ क्यों किया केस



  • नोरा फतेही ने आरोप लगाया है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम जबरन घसीटा है.

  • नोरा ने आरोप लगाया कि जैकलीन ने उनके फाइनेंशियल, सोशल और पर्सनल डाउनफॉल को सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

  • नोरा की दलील में कहा गया है कि कि फर्नांडिस के बयान उनकी छवि खराब करने के लिए दिए गए थे, जबकि फतेही का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

  • नोरा ने कहा, उन्होंने चंद्रशेखर से केवल तभी बात की थी, जब उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में उनसे स्पीकर फोन पर बात की थी. लीना ने उनको इनवाइट किया था.

  • नोरा ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के उन पर  से गिफ्ट लेने के सभी आरोपों को गलत बताया है.

  • नोरा ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से एक लग्जरी कार मिली थी.

  • नोरा ने आगे आरोप लगाया है कि जैकलीन ने एक एक्ट्रेस होने के बावजूद उनके खिलाफ झूठा बयान दिया

  • नोरा ने शिकायत में कहा की उन्होंने चंद्रशेखर से कभी बात नहीं की थी, उनसे मिलना तो दूर, जैकलीन फर्नांडिस की तरफ से लगाये गये आरोप और बाद में आरोपी मीडिया घरानों से इनका प्रकाशन गलत है.

  • नोरा ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन को आरोपी बनाया है.


20 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
बता दें कि 2 दिसंबर को, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फतेही से पूछताछ की थी. जैकलीन और नोरा दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया था. इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:-KBC 14: इस वजह से रेस्तरां में नूडल्स खाने में Amitabh Bachchan को आती है शर्म, जानें क्यों?