अपनी शादी में क्यों इतनी सिंपल दुल्हन बनी थीं परिणीति चोपड़ा, ये थी असली वजह
Parineeti Chopra- Raghav Chadha Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं. खासतौर पर चर्चा में एक्ट्रेस का वेडिंग लुक.
![अपनी शादी में क्यों इतनी सिंपल दुल्हन बनी थीं परिणीति चोपड़ा, ये थी असली वजह Why Parineeti Chopra Choose simple look as Bride actress stylist reveal the real reason अपनी शादी में क्यों इतनी सिंपल दुल्हन बनी थीं परिणीति चोपड़ा, ये थी असली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/f6243cc6e2b774e3cff6cf9e54b783dc1696415596700357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Wedding Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. 24 सितंबर को परी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha)से शादी कर ली. परी और राघव ने इस खास दिन के लिए उदयपुर के लीला पैलेस को चुना था जहां दोनों की शादी और उससे जुड़ी सारी रस्में हुईं.
शादी के बाद परी और राघव की शादी की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में परी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.लोगों का कहना है कि परी ने अपनी शादी के लिए आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी को कॉपी किया है. लोगों का तो ये तक कहना है कि एक्ट्रेस अपनी शादी में दुल्हन जैसी लग ही नहीं रही थीं. अब इस ट्रोलिंग पर परीणीति की स्टाइलिस्ट ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्होंने अपनी शादी पर मिनिमल लुक क्यों चुना.
परी की स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल और श्रद्धा लखानी ने ई टाइम्स से इस बारे में बात की है. निधि ने बताया कि अपनी शादी पर परिणीति सिंपल लुक चाहती थीं ताकी वो खुद भी अपनी शादी एंजॉय कर सकें.निधि ने कहा,' उन्होंने हमसे कहा था मैं मस्ती करना चाहती हूं. मुझे हीरोइन की तरह मत ट्रीच करना. मैं नहीं चाहती कि कोई भी मेरे पीछे चले मेरा वेल पकड़े दुपट्टा पकड़े. मैं उस दिन बहुत कम्फर्टेबल होना चाहती हूं.मैं अपने किसी भी फंक्शन में हील नहीं पहनूंगी मैं फ्लैट्स ही पहनूंगी. मुझे स्नीकर्स दे देना अगर दे सकते होतो.'
View this post on Instagram
आगे श्रद्धा ने बताया, 'उनकी महेंदी भी बहुत मिनिमलिस्टिक थी.उन्होंने कहा था कोई बात नहीं अगर मैं दुल्हन नहीं बल्कि दुल्हन की दोस्त की तरह दिखूं तो.' एक्ट्रेस के लहंगे को लेकर स्टाइलिस्ट ने खुलासा किया कि उनका लहंगा नहीं ivory नहीं बल्कि गोल्ड कलर का था. आपको बता दें कि परिणीति ने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर लहंगा पहना था.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma Post: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच अनुष्का शर्मा ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'प्लीज मुझसे मदद की...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)