Rishi Kapoor की बेटी Riddhima Kapoor ने क्यों नहीं की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री, खुद किया था खुलासा
Riddhima Kapoor Career: ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर तीनों ही एक्टिंग प्रोफेशन जुड़े हैं. लेकिन रिद्धिमा कपूर ने इस इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा. इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई.
Riddhima Kapoor Revelation On Not Choose Acting Career: बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स ने अपनी जगह बनाई है, लेकिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने ऐसा नहीं किया. फिल्मों में ना आकर वह फैशन इंडस्ट्री की तरफ मुड़ीं और फिर ज्वेलरी डिज़ाइनर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) से जब पूछा गया कि क्या एक्टिंग कभी उनके मन में नहीं थी तो उन्होंने कहा, "जब मैं 16-17 साल की थी और लंदन में थी तो मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन मैंने इनपर कभी ध्यान नहीं दिया. मैंने अपनी मां को भी ये बात बताई थी. लेकिन इतनी कम उम्र में ना मैं और वो मेरे फिल्मों में काम करने के पक्ष में थीं. इसके बाद मैं पढ़ाई खत्म कर लंदन से इंडिया आ गई और मेरी शादी हो गई तो मैं किधर से करती एक्टिंग"?
रिद्धिमा ने आगे कहा, "अगर मैं एक्ट्रेस बनती तो लोग कहते कि इनका परिवार फिल्मों में था, इसलिए ये भी फिल्मों में काम करने लगीं. रणबीर (Ranbir), करिश्मा (Karisma), करीना (Kareena) सब हमारे परिवार के स्टारकिड्स हैं. लेकिन उनकी सक्सेस उनके टैलेंट के दम पर है. वो सुपरस्टार्स हैं क्योंकि वो जो काम कर रहे हैं उसमें वो माहिर हैं."
आपको बता दें कि रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) अपने हसबैंड भरत साहनी और बेटी समारा के साथ दिल्ली में रहती हैं. हालांकि जबसे उनके पिता ऋषि कपूर की डेथ हुई है तबसे रिद्धिमा अपनी मां नीतू का ख्याल रखने के लिए मुंबई आती-जाती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan शो में जब Sonam Kapoor ने किया था खुलासा- इस वजह से पड़ा था Ranbir Kapoor संग रिश्ते पर असर
ये भी पढ़ें:- जब मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से रिश्ता टूटने पर कहा था, तलाक की नौबत आ जाए तो इसे लेने में कोई हर्ज नहीं है