सिनेमाघरों में क्यों नहीं चल पाई थी सलमान-आमिर की Andaz Apna Apna, राजकुमार संतोषी ने इस चूक का किया खुलासा
Salman Khan-Aamir Khan Andaz Apna Apna: 'अंदाज अपना अपना' का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.
Salman Khan-Aamir Khan Andaz Apna Apna: सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आपको याद होगी. ये फिल्म रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन टीवी पर आने के बाद आमिर-सलमान की इस फिल्म ने जमकर तारीफें बटोरी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि ये फिल्म आखिर क्यों सिनेमाघरों में नहीं चल पाई और क्यों इसके सीक्वल पर काम नहीं किया गया.
सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी अंदाज अपना अपना
'अंदाज अपना अपना' आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिला. आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी को भी लोगों ने खूब पसंद दिया. फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का अभिनय भी अच्छा रहा, पर दो हफ्ते में ही ये फिल्म सिनेमाघरों से उतर गई. आजतक को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार संतोषी ने इस पर बताया, 'इस फिल्म को लोगों ने नोटिस नहीं किया. उस समय सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया हिट हुई थीं और उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो की थी. इस फिल्म में रोमांस तो था पर ह्यूमर, कॉमेडी और एडवेंचर उस पर भारी थे. लोगों को ये फिल्म समझने में वक्त लग गया.'
सलमान-आमिर की ये बात से नाराज हो गए थे डिस्ट्रीब्यूटर्स
निर्देशक ने आगे बताया, 'फिल्म जब रिलीज होती है तो, उसके स्टार्स मुंबई में रहकर उसका प्रमोशन करते हैं. लेकिन इसके लिए ना आमिर और ना ही सलमान शहर में मौजूद थे वो अपनी किसी और फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर चले गए थे. हम फिल्म की पब्लिसिटी ही नहीं कर पाए. लोगों तक इस फिल्म को पहुंचाने में हम असफल रहे. इस रवैये के चलते डिस्ट्रीब्यूटर्स भी काफी नाराज हो गए थे. हालांकि फिल्म मेरिट में चलती गई और आज भी वो इसी का फायदा उठा रही है.'
फिल्म के रीमेक पर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने कहा, 'ये सदाबहार फिल्म है. इसके रीमेक पर कुछ नहीं किया जा सकता.' सलमान खान भी इसके रीमेक के लिए ना बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इसका पार्ट या कॉपी होना सही नहीं है.