सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन अपनी इसी फिल्म को लेकर अब सलमान खान थोड़ा परेशान भी हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान अपने इसी प्रोजेक्ट को लेकर इन दिनों परेशान हैं क्योंकि उनकी ये फिल्म उनकी तय लिमिट से कुछ ज्यादा ही लंबी हो रही है.


सलमान की ‘भारत’ में बेजोड़ एक्शन करेंगी दिशा पटानी, तैयारियों का VIDEO आया सामने


सूत्रों का कहना है कि पहले फिल्म करीब 3 घंटे की हुआ करती थी लेकिन छोटी या कम समय की फिल्मों को हमेशा से पैसा वसूल नहीं माना जाता था. आज कल की मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को ज्यादा लंबी फिल्में नहीं भाती. इस फिल्म में सलमान खान मल्टीपल भूमिकाएं निभाते नजर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्म में कुछ सीन्स फ्लैशबैक में दिखाए जाएंगे और फिल्म की कहानी की अच्छे से बताने के लिए उनका फिल्म में होना जरूरी है. अगर फिल्म को छोटा करने के लिए उन सीन्स को हटाया जाता है तो उससे कहानी को नुकसान होगा.


नसीरुद्दीन शाह ने दिया बयान, कहा- सलमान की फिल्में ही भारतीय सिनेमा नहीं


उन्होंने कहा कि फिल्म की दमदार कहानी के साथ सलमान खान की लॉयल ऑडियन्स को भी उनके टाइप के सलमान सीन्स चाहिएं. जिनमें सलमान खान एक्शन करते नजर आएं. ऐसे में फिल्म की अवधि को कम करना जरा मुश्किल हो रहा है. वहीं, रिपोर्ट्स का कहना है कि सलमान खान चाहते हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा ढाई घंटे का किया जाए, क्योंकि ज्यादा लंबी फिल्म से ऑडियन्स बोर हो जाती है.


#MeToo : शोषण के आरोप के चलते यूलिया की पहली फिल्म विवादों में, कास्टिंग डारेक्टर को किया बाहर


अब फाइनल फिल्म कितनी लंबी बनकर तैयार होती है इसके लिए तो सलमान के फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि 'भारत' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.


VIDEO: अरबाज खान के साथ ब्लैक हॉट अंदाज में दिखीं गर्लफ्रेंड जियोर्जिया